क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra : 'बागी' एकनाथ शिंदे से नितिन देशमुख की अपील, भाजपा की साजिश का शिकार न हों

महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने एकनाथ शिंदे से अपील की है। उन्होंने शिंदे से कहा है कि बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना ने उन्हें सबकुछ दिया है।

Google Oneindia News

मुंबई, 23 जून : महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठेगी इस पर बड़े-बड़े सियासी पंडित कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दर्जनों शिवसेना विधायकों की बगावती तेवरों की खबरों के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख (shiv sena MLA Nitin Deshmukh) ने एकनाथ शिंदे से अपील की है। देशमुख ने शिंदे से कहा, वे उस साजिश का शिकार न हों जो भाजपा उनके माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ रच रही है। नितिन देशमुख ने कहा, 'बालासाहेब ठाकरे, उद्धव जी और शिवसेना ने आपको सब कुछ दिया.'

nitin deshmukh

बता दें कि नितिन देशमुख ने बुधवार को ही गुवाहाटी से महाराष्ट्र लौटने के बाद मीडिया के समक्ष कहा कि उनका 'अपहरण' किया गया था। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में शिवसेना विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए वीडियो रिलीज किया। शिंदे का दावा है कि बागी विधायकों ने उनका नेतृत्व स्वीकार किया है।

Recommended Video

Maharashtra Political Crisis: Uddhav Thackeray, Eknath Shinde में कौन दमदार |वनइंडिया हिंदी*Politics

गुवाहाटी से महाराष्ट्र पहुंचने के एक दिन बाद गुरुवार को, शिवसेना नेता नितिन देशमुख ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के विद्रोही खेमे ने उनका अपहरण कर लिया था। उनकी अपील के अलावा शिवसेना ने भी गुरुवार को एक प्रेस मीटिंग की।

राजनीतिक संकट गहराने की आशंका के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, अगर बागी विधायक चाहते हैं तो शिवसेना महा विकास अघाड़ी से बाहर निकलने के लिए तैयार है। राउत ने कहा कि बागी शिवसेना विधायकों को 24 घंटे के भीतर वापस आना चाहिए और शिवसेना प्रमुख को इस संबंध में ज्ञापन देना चाहिए। संजय राउत ने कहा, हम MVA छोड़ने पर चर्चा करेंगे लेकिन पहले विधायकों को मुंबई वापस आने का साहस दिखाना चाहिए।एकनाथ

'शिंदे की सेना' मजबूत ! उद्धव का इस्तीफा जल्द?

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ लामबंद दिख रहे शिवसेना विधायकों की बगावत के बीच उद्धव के इस्तीफे पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे खेमे में शिवसेना के 7 और विधायकों के शामिल होने के बाद कुल 37 विधायकों के उद्धव के खिलाफ जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, उद्धव खेमा इस दावे को खारिज करता है। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बहुमत परीक्षण के संबंध में पत्र लिख सकते हैं। कथित तौर पर एकनाथ शिंदे के पास उद्धव से अधिक संख्या है।

शिवसेना विधायकों की वापसी !

सियासी हलचल के बीच शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, गुवाहाटी से लौटे हमारे दो विधायक कैलाश पाटिल जी और नितिन देशमुख जी का अभिनंदन किया। कई और लौटेंगे .. धैर्य और समय।

आधी रात को हाईवे पर निकले नितिन देशमुख

बागी खेमा छोड़कर गुवाहाटी से महाराष्ट्र लौटे विधायक कैलाश पाटिल ने कहा, कई शिवसेना विधायक मुंबई लौटना चाहते हैं। नितिन देशमुख ने कहा, मुंबई से गुजरात के रास्ते में यह स्पष्ट हो गया था कि उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है। देशमुख ने कहा, "सूरत पहुंचने पर, मैंने शिंदे से कहा कि मैं वहां नहीं रहना चाहता। आधी रात 12 बजे से 3 बजे के बीच, मैं मुंबई में मौजूद वरिष्ठ नेताओं से बात करते हुए हाइवे पर पैदल निकल पड़ा।"

पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, अस्पताल में जबरन इंजेक्शन !

बकौल नितिन देशमुख, जिस सड़क पर वह चल रहे थे, उसी रास्ते पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन घसीटा और अस्पताल ले गए। देशमुख ने कहा, "मुझे कोई मेडिकल समस्या नहीं थी। 20-30 पुलिसकर्मियों ने मुझे पकड़ लिया और अस्पताल में मुझे एक इंजेक्शन दिया गया।"

शिंदे की बगावत पर शिवसेना विधायक एकजुट !

एक और चौंकाने वाले घटनाक्रम में एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को औरंगाबाद के विधायक संजय शिरसाट का पत्र ट्विटर पर शेयर किया। इसमें संजय ने कथित तौर पर कहा है, उद्धव की अंदरूनी मंडली के कारण विधायक पिछले दो वर्षों में उद्धव ठाकरे से नहीं मिल सके हैं। शिंदे ने जो पत्र शेयर किया है इसमें संजय शिरसाट के हवाले से कहा गया कि केवल शिंदे ने हमारी बात सुनी। सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए। शिरसाट के मुताबिक विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सभी शिवसेना विधायकों के अधिकारों के हित में पार्टी से बगावत का कदम उठाने के लिए राजी किया।

ये भी पढ़ें- 'महा'सियासत : ठाकरे के तख्त पर 'तलवार' लटकी, कंगना का जिक्र, Maharashtra टॉप सोशल मीडिया ट्रेंड्स में शामिलये भी पढ़ें- 'महा'सियासत : ठाकरे के तख्त पर 'तलवार' लटकी, कंगना का जिक्र, Maharashtra टॉप सोशल मीडिया ट्रेंड्स में शामिल

Comments
English summary
Shiv Sena MLA Nitin Deshmukh appeals to Rebel MLA eknath shinde.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X