महाराष्ट्र: सरकार गठन होने के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ विभागों का आवंटन, क्या है वजह
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गंठबंधन की सरकार का गठन हुए करीब एक सप्ताह हो चुका है। प्रदेश में लंबे चले सियासी ड्रामे के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद संभाला लेकिन शपथ लेने के इतने दिनों बाद भी अभी किसी मंत्री को विभागों का आवंटन नही किया गया है। राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, आखिर क्या वजह है कि दिग्गज नेताओं को विभागों के बंटवारे का इंतजार करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद पर शपथ ग्रहण किया, उनके साथ 6 नेताओं ने लोगों नें मंत्री पद की शपथ ली। बीते मंगलवार को मंत्रियों और सीएम उद्धव ठाकरे को पोर्टफोलियो के बिना मंत्रालय में अपने संबंधित केबिन दिए गए। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा के सीतकालीन सत्र यानी की 16 दिसंबर सत्र से पहले सीएम उद्धव ठाकरे मंत्रीमंडल का विस्तार और विभागों का आवंटर करेंगे। बता दें कि सीएम के साथ शपथ लेने वाले 6 मंत्रियों ने उद्धव ठाकरे के साथ रिव्यु बैठक में भाग तो लिया लेकिन उन्हें विभाग नहीं दिए गए।
उद्धव ठाकरे की बैठक में भांजा भी शामिल, हुआ विवाद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकारी बैठक में एक रिश्तेदार की मौजूदगी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बैठक की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री की पत्नी राश्मि ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई नजर आ रहे हैं। ये बैठक मुख्यमंत्री आईएएस अधिकारियों और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ कर रहे थे।तस्वीर के ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से ये सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक गैर सरकारी प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद है। बता दें वरुण सरदेसाई शिवसेना के युवा विंग 'युवा सेना' के भी सदस्य हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!