क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NCP-शिवसेना-कांग्रेस का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी, किसानों की कर्जमाफी और एक रु में इलाज

Google Oneindia News

Recommended Video

Common Minimum Program of 'Maha Vikas Aghadi: Immediate loan waiver for farmers। वनइंडिया हिंदी

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले तीनों दलों का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया। बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे और जंयत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी।

Maharashtra: Congress Shiv Sena NCP joint press conference Common Minimum programme released

इस कार्यक्रम में सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी दी गई है। तीनों दलों ने किसान, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, शिक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया है।

  • बाढ़ और बारिश के कहर से परेशान किसानों को तुरंत राहत देने पर सहमति
  • किसानों की तत्काल कर्जमाफी का ऐलान किया जाएगा
  • फसल बीमा योजना की समीक्षा की जाएगी और किसानों को तत्काल राहत दी जाएगी
  • किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने पर भी बनी सहमति
  • सूखाग्रस्त इलाकों में वाटर सप्लाई को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
  • महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा।
  • जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा।
  • आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स के लिए मासिक मानदेय राशि बढ़ाई जाएगी।
  • राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

  • खेतिहर मजदूर के बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा के लिए लोन
  • शहरी इलाकों में सड़कों की हालत सुधारने के लिए सीएम ग्राम सड़क योजना की शुरुआत।
  • नगर पंचायत इलाकों में सड़कों की हालत में सुधार के लिए अलग से फंड।
  • सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए क्लिनिक शुरू की जाएगी जहां एक रु में होगा इलाज।
  • जिलों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
  • राज्य से भी नागरिक को हेल्थ इंश्योरेंस कवर।
  • नई इंडस्ट्रीज और निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार देगी रियायतें।
  • आईटी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी रिफॉर्म पर दिया जाएगा जोर।
  • सरकारी विभागों के सभी पद भरे जाएंगे।
  • सीएमसी में सेकुलर शब्द पर अधिक जोर दिया है, शिवसेना नेता ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चला जाएगा।

उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुना गया और वे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। शिवाजी पार्क में इसके लिए करीब 70 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। वहीं एक बड़ा मंच भी तैयार किया जा रहा है। शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी से बात ना बनने के बाद एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर बात करनी शुरू की थी। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद एक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया। तीनों दलों ने 'महा विकास अघाड़ी' का नेतृत्व करने के लिए उद्धव ठाकरे को नेता चुना, जो आज शाम 6.40 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

Comments
English summary
Maharashtra: Congress Shiv Sena NCP joint press conference Common Minimum programme released
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X