क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये राहुल-मोदी का चुनाव था, हमारा नहीं, इसलिए हारे: केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के नतीजे से निराश होने की जरूरत नहीं है। जनता ने हमें इसलिए वोट नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ये राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच का चुनाव है ना कि केजरीवाल का चुनाव। विधानसभा में हमें फिर से वोट मिलेगा क्योंकि लोग हमारे काम से खुश हैं। लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है, 2014 में उसने चार सीटें जीती थीं। आप दिल्ली की सातों सीटें हार गई।

ये राहुल-मोदी का चुनाव था, हमारा नहीं, इसलिए हारे: केजरीवाल

पंजाबी बाग में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की अपनी मायूसी खत्म करिए, मुस्कराइये और 2020 की तैयारी कीजिए। केजरीवाल ने कहा, मायूस होने की जरूरत नहीं है, जनता दिल्ली सरकार की तारीफ कर रही है, अपना कॉलर ऊपर करो और जनता के बीच जाओ और कहो कि बड़े चुनाव में जो किया सो किया, अब छोटा चुनाव आ रहा है आप को वोट करे। पिछली बार आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी वोट मिला था, इस बार यह रिकॉर्ड टूटेगा।

केजरीवाल ने कहा, हमने लोकसभा चुनाव में सबसे बेहतरीन उम्मीदवार खड़े किए। देशभर में चर्चा हुई कि देखो कितने काम करने वाले और पढ़े लिखे लोग हैं। हार के बाद भी उनके बारे में लिखा जा रहा है। हमने चुनाव भी अच्छे से लड़ा। कई कार्यकर्ताओं ने रात दिन छुट्टी लेकर चुनाव लड़ा। जो नतीजे आए वो आशा के अनुरूप नहीं हैं लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा, हमारे नेताओं पर और खुद मुझ पर सीबीआई की रेड पड़ी, लेकिन भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। आज दिल्ली में बेहतर शिक्षा है, बेहतर स्वास्थ्य सेवा है, हम पार्टी के सिद्धांतों पर खड़े हैं। साढ़े चार सालों में सालों में हमने दिल्ली के लिए खूब काम किया है। ऐसे में कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं है लोग हमें पसंद करते हैं और विधानसभा में फिर वोट देंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव कोई विधायक या पार्षद नहीं लड़ेगा, चुनाव टीम केजरीवाल लड़ेगी और टीम केजरीवाल का नारा है।

<strong> MLA के वाट्सएप ग्रुप से हटाने पर केजरीवाल पर भड़कीं अलका लांबा, पार्टी छोड़ने के दिए संकेत</strong> MLA के वाट्सएप ग्रुप से हटाने पर केजरीवाल पर भड़कीं अलका लांबा, पार्टी छोड़ने के दिए संकेत

Comments
English summary
lok sabha election results 2019 arvind kejriwal to aap workers start work for assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X