क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LOCKDOWN में घर बैठे मिल सकता है नया SIM कार्ड, फटाफट होगा एक्टिवेट, जानिए कैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देशभर में अधिकांश दूरसंचार कंपनियों के खुदरा स्टोर बंद हो गए हैं। ऐसे में जिसे नए मोबाइल कनेक्शन की जरूरत है उन्हें सिम कार्ड लेने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों की इन्हीं मुश्किलों को दूर करने के लिए अब दूरसंचार कंपनियों ने ग्राहकों के घर तक पहुंचने का मन बनाया है। अब आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि कंपनियां खुद आपके घर तक उसकी डिलीवरी करेंगी, इतना ही नहीं आपका नंबर हाथों-हाथ एक्टिवेट भी हो जाएगा।

लॉकडाउन में फोन ही एकमात्र सहारा

लॉकडाउन में फोन ही एकमात्र सहारा

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है। मरीजों की संख्या अभी लगातार बढ़ रही है जिसके बाद ऐसी संभावना भी है कि सरकार लॉकडाउन को कुछ दिनों के लिए और बढ़ा सकती है। लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे से फोन के जरिए ही संपर्क में रहा जा सकता है लेकिन दुकान-बाजार बंद होने की वजह से लोग नया कनेक्शन भी नहीं ले पा रहे हैं।

फोन भी रिचार्ज नहीं करा पा रहे लोग

फोन भी रिचार्ज नहीं करा पा रहे लोग

इसके अलावा एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन में कई ग्राहक फोन पर रिचार्ज भी नहीं करा पा रहे जिस वजह से सब्सिडी के वितरण पर असर पड़ सकता है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गरीबों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए सरकार ने शुरू किए है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने बताया कि देश में महामारी से जूझ रहे कुछ लोगों को जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी की जरूरत होगी।

घर बैठे मिलेगा सिम कार्ड

घर बैठे मिलेगा सिम कार्ड

मैथ्यूज ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार के साथ मामला उठाया है, साथ ही साथ मोबाइल ऑपरेटरों के साथ मिलकर एक ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की है जो दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा निर्दिष्ट केवाईसी मानदंडों को पूरा करने में मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा, दूरसंचार विभाग और TRAI अगर इसको मंजूरी दे देता है तो यूजर्स को घर बैठे सिम कार्ड डिलीवर और एक्टिवेट किया जा सकेगा। इसके लिए बस ग्राहक को टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइट या एप पर जाकर आवेदन करना होगा।

नया नंबर ऐसे होगा एक्टिवेट

नया नंबर ऐसे होगा एक्टिवेट

मैथ्यूज ने आगे बताया कि एक भावी ग्राहक पहचान और निवास के प्रमाण जैसे दस्तावेजों को डिजिटल रूप से प्रस्तुत कर सकता है। हालांकि, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ग्राहक के पास एक वैकल्पिक नंबर होना चाहिए, वह घर के किसी भी सदस्य का हो सकता है। एक बार डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद ग्राहक को एक निष्क्रिय सिम कार्ड प्राप्त होगा जिसे वैकल्पिक नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होने के बाद सक्रिय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव की पत्नी बोली- AIIMS में नहीं मिल रहा खाना और इलाज, अस्पताल ने खारिज किए आरोप

Comments
English summary
LOCKDOWN may start home delivery of new sim card Will be activated immediately
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X