क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केदारनाथ में पीएम मोदी का भाषण, कहा पहाड़ों की जवानी और पानी दोनों काम आएंगे

दिवाली के अगले दिन गौवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदारनाथ की पूजा की। बाबा केदारनाथ के गर्भग्रह में करीब आधे घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वो अपना जीवन बाबा केदारनाथ के चरणों में गुजारना चाहते थे, लेकिन बाबा की शायद कुछ और ही इच्छा थी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा ही बाबा केदारनाथ की सेवा है। दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदारनाथ की पूजा की। केदारनाथ धाम के गर्भग्रह में करीब आधे घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना और बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक किया। पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ की परिक्रमा की। पीएम मोदी ने उस भीम शिला के दर्शन किए, जिसने केदारनाथ धाम को जल-प्रलय से बचाया था।

pm modi at kedarnath

अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय केदारनाथ-बद्रीनाथ में जल प्रलय आई तो मैं गुजरात का सीएम था। मैंने उस समय की कांग्रेस की राज्य सरकार से कहा था कि केदारनाथ के पुनर्निमाण में गुजरात सरकार सहयोग करना चाहती है। राज्य सरकार ने उस वक्त तो मदद के लिए स्वीकृति दे दी, लेकिन जैसे ही ये खबर दिल्ली की कांग्रेस सरकार को पहुंची, वो परेशान हो गई। तुरंत राज्य सरकार ने बयान दिया कि उन्हें गुजरात सरकार की मदद की जरूरत नहीं है, लेकिन देखिए मुझे स्वयं बाबा केदारनाथ ने अपनी शरण में बुला लिया।

'पहाड़ की जवानी और पानी दोनों काम आएंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार केदारनाथ धाम में पुजारियों के लिए बेहतर आवास मुहैया कराएगी। विकास परियोजनाओं के तहत केदारनाथ धाम तक आने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। उत्तराखंड में एक कहावत है कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी, पहाड़ों के ही काम नहीं आते। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कहावत को बदलने की दिशा में काम कर रही है।

'जनसेवा में लगी है केंद्र की सरकार'

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनसेवा के कार्यों में लगी हुई है। सरकार ने उन लाखों घरों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पहुंचाए, जहां धुएं के बीच महिलाएं खाना बनाती थीं। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वच्छ भारत की मुहित के तहत शौचालय योजना को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अपने लंबे संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का हर कार्य देश की जनता के लिए है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath Temple in Uttarakhand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X