क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ने किया वादा: दिल्‍ली को दूंगा 24 घंटे बिजली, बंद कर दूंगा जनरेटर की आवाज

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। गुलाबी सर्दी के बीच राजधानी दिल्‍ली में गर्मी का अहसास हो रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रामलीला मैदान से दिल्ली के चुनाव का शंखनाद कर दिया है। साल 2015 में यह नरेंद्र मोदी पहली रैली है। अपने संबोधन में नरेन्‍द्र मोदी ने दिल्‍ली पर फोकस करते हुए कहा कि जो देश का मूड है वहीं दिल्‍ली का मूड है। उन्‍होंने फिर अपनी बात पर जोर डालते हुए कहा कि जो देश चाहता है वही दिल्‍ली चाहती है।

PM Narendra Modi's rally from Ramlila Maidan

नरेन्‍द्र मोदी ने शहरी विकास मंत्री वेकैंया नायडू से हुए अपनी एक वार्तालाप के माध्‍यम से दिल्‍ली की पिछली सरकारों पर हमला बोला। उन्‍होंने वेकैंया नायडू की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍हें दिल्‍ली की पूरी जानकारी है। नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज देश का युवा आकांक्षाओं को लेकर अपने भविष्‍य का इंतजार कर रहा है। मोदी ने कहा कि वेंकैया जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने हरियाणा में नई सरकार बनते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री को बुलाया और दिल्ली में पानी की कमी की चिंता को दूर करने की दिशा में कदम उठाया।

मोदी ने कहा कि हम ऐसी सरकार को लेकर चले रहे हैं, जो जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर है और केवल विकासवाद उसका ध्येय है। मोदी ने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होता है, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती और गहराई में जाना पड़ता है। जन धन पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से साफ है कि कौन अमीरों के लिए काम करता था और कौन गरीबों के लिए काम कर रहा है।

नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि बात फैलाई गई कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाकर 58 साल कर दी जाएगी। यह झूठ किसने फैलाई। हमने तो इस बारे में सोचा तक नहीं था। रोज इस तरह की एक झूठ की मैन्युफैक्चरिंग होगी, आप उस पर विश्वास मत करना। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में झूठ की बहुत बड़ी फैक्ट्री चलाई जाती है, जिसे हम पराजित नहीं कर सकते। झूठ को जनता ही हरा सकती है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा एक सपना है कि 2022 तक हर गरीब के ऊपर छत हो और कोई झुग्गी व फुटपाथ पर रहने को मंजूर न हो। अगर आप भी इसे पूरा करना चाहते हैं तो मेरा साथ दीजिए, हम 2022 में इसे पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है, बस इरादे नेक होने चाहिए। भ्रष्टाचार को ऊपर से खत्म करना शुरू किया है और इसे नीचे तक साफ करूंगा। मेरा भरोसा रखिए। 7 महीने से दिल्ली में हूं कोई विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकता।

दिल्‍ली को दूंगा 24 घंटे बिजली, बंद कर दूंगा जनरेटर की आवाज

मोदी ने कहा कि हम ऐसी योजना लाने वाले हैं कि आप मोबाइल फोन के सिम की तरह आसानी से बिजली किसी भी कंपनी से खरीद सकते हैं। इसका सबसे पहले फायदा दिल्ली के लोगों को होगा। मोदी ने वादा किया कि दिल्ली में जनरेटर की आवाज बंद कर देंगे और लोगों को 24 घंटे बिजली देंगे। झूठे वादे करके और भड़काऊ भाषण से गरीबों का भला नहीं होगा। नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि लोग नारे बहुत देते थे। आज तीस-चालीस साल पहले दुनिया और भारत में राजनीति का एक दौर चलता था, जिसमें दो-चार अमीरों को गाली देते रहो और गरीबों को भड़काते रहे। अब दौर बदल गया है, गरीबों को उनके लिए किए काम का हिसाब चाहिए।

गरीबों का दिल बहुत अमीर है: मोदी

जनधन योजना पर बोलते हुए नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए एक लाख रुपये का बीमा भी कराया गया है और इसका प्रीमियम सरकार भरेगी। क्या यह गरीबों का काम नहीं है। इस योजना पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि एक सप्ताह में एक करोड़ खाते खुल रहे हैं और अब तक 11 करोड़ खाते खुल चुके हैं। जीरो बैलेंस की योजना के बाद भी गरीबों ने इन खातों में साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये जमा कराए।

विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए नरेन्‍द्र मोदी ने सबसे पहले पार्टी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, दिल्‍ली पार्टी चीफ सतीश उपाध्‍याय और मंच पर मौजूद सभी वरिष्‍ठ नेताओं सहित महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस का अभिनंदन किया। इसके बाद नरेन्‍द्र मोदी ने झारखंड की तरफ रुख किया और कहा कि वहां के लोगों का दिल जीत लिया है भारतीय जनता पार्टी ने और इसलिए झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुराम दास का दिल्‍ली की धरती पर स्‍वागत करता है। इसी के साथ उन्‍होंने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर खट्टर का भी रामलीला मैदान के मंच से स्‍वागत किया। इसके बाद मोदी ने जम्‍मू कश्‍मीर की जनता का अाभार व्‍यक्‍त किया।

दिल्ली में चुनावों को नजदीक देखते हुए नरेन्‍द्र मोदी की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। आपको बता दें कि दिल्ली का रामलीला मैदान वैसे तो हर साल उस समय चर्चा में आता है जब दशहरे के मौके पर रामलीला का मंचन होता है और उसके बाद रावण दहन होता है। लेकिन आज लगभग 1 लाख लोग नरेन्‍द्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हैं तो रामलीला मैदान एक अलग ही रूप में नजर आ रहा है।

पीएम मोदी के अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, अरुण जेटली और पीयूष गोयल भी रैली में मौजूद थे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेता भी लोगों को संबोधित किया। साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर राज भी रैली में मौजूद थे।

पाकिस्‍तान 'गोली' चलाता है तो हमारी सेना 'गोला' चलाती है: अमित शाह

रामलीला मैदान में नरेन्‍द्र मोदी की महारैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकार में डीजल अौर पेट्रोल के दाम कभी कम नहीं हए लेकिन नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने महंगाई कम करने का वादा निभाते हुए 7 माह में 10 बार डीजल और पेट्रोल के दाम में कमी की।

कांग्रेस पर उन्‍होंने हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल में महंगाई दूर कर पाने में नाकाम रही थी कांग्रेस। उन्‍होंने कहा कि देश विकास के रास्‍ते पर जाए इसलिए मोदी जी ने 1 माह में मेक इन इंडिया की योजना बनाई। काले धन पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सरकार ने अपना पहला फैसला काले धन पर लिया। काले धन पर SIT गठित किया गया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में काले धन का मामला उठाया क्‍योंकि यह मामला सिर्फ भारत के हाथ में नहीं है।

सीमा सुरक्षा पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले गोलीबारी की शुरुअात पाकिस्‍तान करती थी और खत्‍म भी पाकिस्‍तानी सेना ही करती थी। मगर जबसे मोदी सरकार आई है शुरुआत तो पाकिस्‍तानी सेना करती है लेकिन अंत भारतीय सेना करती है। वो गोली चलाते हैं तो हमारी सेना गोला चलाती है। शाह ने कहा कि अब पाकिस्‍तान को ईंट का जवाब पत्‍थर से दिया जाता है।

हरियाणा की लहर दिल्‍ली की तरफ बढ़ रही है: खट्टर

रामलीला में मोदी की महारैली में बोलते हुए हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि दिल्‍ली की आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा हरियाणा से ताल्‍लुक रखती है। खट्टर ने कहा कि मैं मानता हूं कि हरियाणा में बीजेपी की जो लहर चली है वो दिल्‍ली की तरफ बढ़ चुकी है। खट्टर ने कहा कि इस विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

5 सालों में हर झुग्‍गी-झोपड़ी पक्‍के मकान में होगा तब्‍दील: वेकैंया नायडू

पीएम नरेन्‍द्र मोदी से पहले शहरी विकास मंत्री वेकैंया नायडू ने रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आज देश के किसी भी कोने में जाओ हर जगह सिर्फ मोदी की ही आवाज सुनाई दे रही है। उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को धन्‍यवाद दिया और कहा कि आपने 7 सांसद दिए जिसके चलते मोदी प्रधानमंत्री बन सके। नायडू ने वादा किया कि आने वाले 5 सालों में दिल्‍ली के सभी झुग्‍गी झोपड़ी पक्‍के मकान में तब्‍दील हो जायेगा।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सभा में बाकी पार्टियों की संख्‍या ज्‍यादा है और वो लोग देश के विकास में रुकावट डाल रहे हैं। अंत में नायडू ने कहा कि दिल्‍ली का कोई भी काम हो उसके लिए केंद्र की मदद चाहिए इसलिए दिल्‍ली में ऐसी सरकार हो जो केंद्र में भी हो। नायडू ने कहा कि दिल्‍ली वालों को अगले 6 महीनों में 7000 मेगावॉट बिजली मिलेगी।

रामलीला मैदान में ही पल्टी थी दिल्ली की सत्ता

आपको बता दें कि रामलीला मैदान का अपना इतिहास है। साल 2013 में यहीं से दिल्ली की सियासत बदली, यहीं से एक आम आदमी (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली का तख्त पलटने में कामयाब रहा। अब दिल्ली में 16 साल के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी इसी रामलीला मैदान से जीत का रथ दौड़ाने की कोशिश में लगी है।

English summary
Prime Minister Narendra Modi and many BJP's kickstarted its campaign for the upcoming Delhi assembly polls at a mega rally in Ramlila Maidan on Saturday. Here is the live update.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X