क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAS चंद्रकला के नाम से बने LinkedIn अकाउंट से किया गया विवादित पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अवैध बालू खनन मामले में जांच का सामना कर रही हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी चंद्रकला (IAS B.Chandrakala) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर किए गए पोस्ट देखते ही देखते लाखों लाइक्स बटोर लेते हैं। चंद्रकला की लोकप्रियता ऐसी है कि फैन्स उनके नाम पर कई अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वहीं, चंद्रकला के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें, लिंक्डइन पर एक पोस्ट में सरकार को 'हत्यारी' बताया गया है। हालांकि, इस अकाउंट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।

चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट से किया गया पोस्ट

चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट से किया गया पोस्ट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस अकाउंट को चंद्रकला का बताया गया है जबकि सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि ये उनका अकाउंट नहीं है। बी चंद्रकला का फेसबुक और ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड है। इसी का हवाला देते हुए कुछ लोगों का कहना है कि ये चंद्रकला का नहीं बल्कि उनके नाम का इस्तेमाल कर किसी अन्य के द्वारा ऑपरेट किया जाने वाला ये अकाउंट फर्जी है।

'सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी'

'सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी'

''मेरे प्यारे दोस्तों,

आज मैं आप से एक व्यंग्यात्मक कहानी 'भारतीय राजनीति में एलियन इरा' से उद्धरण साझा कर रही हूं, दोस्तो, भारतीय राजनीति ने फटे कुर्ते से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है, लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है, राजनीति ने हमें ' 0=100 जानें ' का गणित भी सिखाया, कालेधन का सांप दिखाते-दिखाते , मदारी ने सौ जानें ले ली। राजनीति की कॉमेडी, असल में ट्रेजडी होती है।
आगे लेखक कहता है, हमारा देश गांधी का देश है, गांधी मतलब , लोकतंत्र की आंधी। बदलाव की हर पटकथा , जनसैलाब ही लिखती है। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

'सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी ,
तुम, जाने की, करो तैयारी।
कण-कण में हम आंधी हैं ,
हम भारत के, गांधी हैं।

लोकतंत्र का एक निशान ,
जन-गण-मन का करो, सम्मान।
लोकतंत्र की एक कसौटी ,
कण-कण फैले जीवन-ज्योति।'

'जमीर जो कहे, वही कर ,
जालिम कहां डरता है जो, तू किसी से डर।
हर तूफान को पता है, हम आसमान हैं,
वक्त की सीने पर मुकम्मल निशान हैं,

अपने रास्ते पर चल, हर रंग तेरी है,
ये धरती तेरी है, ये गगन तेरी है,
हर गुल तेरी है कि, ये गुलशन भी तेरी है।
जमीर जो कहे, वही कर ,
जालिम कहां डरता है जो, तू किसी से डर।''

अवैध बालू खनन केस में जांच का कर रहीं हैं सामना

अवैध बालू खनन केस में जांच का कर रहीं हैं सामना

आईएस बी चंद्रकला पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बी. चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था। हमीरपुर जिले में 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन के मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए उन्हीं 11 लोगों को आरोपी बनाया था जिन्हें सीबीआई ने आरोपी बनाया था।

Comments
English summary
linkedin post on the name of ias b chandrakala, goes viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X