क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चारा घोटाले में फैसला आने के बाद लालू ने अपनी तुलना मार्टिन लूथर किंग, आंबेडकर और मंडेला से की

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

पटना। चारा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत की ओर से दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की है। लालू के दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद उनके आधिकारिक एकाउंट से ट्वीट किया गया कि नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, बाबा साहेब आंबेडकर भी अपने प्रयासों में असफल हुए। इतिहास ने उनके साथ खलनायक की तरह व्यवहार किया। लालू के आधिकारिक एकाउंट से लिखा गया है कि ये अभी भी पक्षपातपूर्ण रवैये वाले लोग उन्हें खलनायक मानते हैं। फैसला आने के बाद लालू के आधिकारिक एकाउंट से एक बाद एक ट्वीट किए गए। लालू ने लिखा कि- 'धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।'

चारा घोटाले में फैसला आने के बाद लालू ने अपनी तुलना मार्टिन लूथर किंग, आंबेडकर और मंडेला से की

लालू के एकाउंट से लिखा गया कि 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।' लिखा गया है कि - 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'

इतना ही नहीं लालू के एकाउंट से लिखा गया है-'सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।' इसके बाद लिखा गया- 'ना ज़ोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का।' लिखा गया कि -'साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है, सच की रक्षा करने को ,लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।'

लालू के एकाउंट से इस पूरे घटनाक्रम के बाद आखिरी ट्वीट किया गया है कि- 'देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद।'

Comments
English summary
Lalu compares himself to Mandela, Ambedkar,Martin Luther King fodder scam verdict
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X