क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KBC2019: कौन हैं सनोज राज,इस लाइफलाइन ने बनाया करोड़पति

#KBC2019: कौन हैं सनोज राज,इस लाइफलाइन ने बनाया करोड़पति

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी पर आने वाले बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 11वें सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियेलिटी शो में बिहार के जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज ने 1 करोड़ की धनराशि जीतकर केबीसी के 11वें सीजन( #KBC 2019) को उसका पहला करोड़पति दे दिया। इस सीजन में केवल 2 कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे। शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद जिले के ढोंगरा गांव में रहने वाले सनोज राज ने 15वें सवाल का सही उत्तर देकर 1 करोड़ रुपया का इनाम जीत दिलाय और साथ ही साथ 11वें सीजन के पहले करोड़पति बन गए।

<strong> पढ़ें- KBC: इस सवाल ने बिहार के लाल को बनाया करोड़पति, 7 करोड़ के इस सवाल पर चूके</strong> पढ़ें- KBC: इस सवाल ने बिहार के लाल को बनाया करोड़पति, 7 करोड़ के इस सवाल पर चूके

 इस सवाल से जीता 1 करोड़ का इनाम

इस सवाल से जीता 1 करोड़ का इनाम

केबीसी 11 के सीजन में पहले करोड़पति का खिताब सनोज कुमार के माथे पर सज गया है। अमिताभ ने 15वें प्रश्न के तौर पर सनोज की कंप्यूटर सक्रीन पर सवाल रखा। सवाल था भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के सीएम रहे थे। इस सवाल का सही जवाब देकर सनोज पहले करोड़प कि बन गए। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने डिजिटली ट्रांसफर से उनके खाते में जीती हुई राशि भेज दी।

 कभी नहीं देखा 1 करोड़

कभी नहीं देखा 1 करोड़


इनाम जीतने के बाद सनोज ने बताया कि उन्होंने आज तक सपने में भी 1 करोड़ रुपए नहीं देखे। सनोज राज ने 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद कहा कि मैंने सपने भी नहीं सोचा था कि मैं 1 करोड़ तक पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं यहीं सोचकर आया था कि मैंने तो ज्यादा से ज्यादा साढ़े 12 लाख या फिर 25 लाख तक पहुंच सकूंगा। वहीं बेटे की जीत पर सनोज के पिता भावुक हो उठे। दर्शक दीर्घा में मौजूद सनोज के पिता के आंखों के आंसू छलक उठे। जैसे ही सनोज ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती, उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि मनोज को पढ़ाई करने और आगे बढ़ाने में उन्होंने कई व्यवसाय किए, जो घाटा होने के कारण बंद करने पड़े।

 कौन हैं सनोज कुमार

कौन हैं सनोज कुमार

बिहार के जहानाबाद के रहने वाले सनोज कुमार ने वर्धमान विश्वविद्यालय से बीटेक किया है। उनकी स्कूली शिक्षा मानस इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने जहानाबाद के एसएस कॉलेज से इंटर की परीक्षा उपास की। IAS बनने के लिए उन्होंने टीसीएस की नौकरी भी छोड़ दी। बीते 2 सालों से वे पैरामिलिट्री में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य आईएएस ही है।

 आज तक नहीं देखा महानगर

आज तक नहीं देखा महानगर


शो के दौरन सनोज ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने आज तक कभी महानगर नहीं देखा है। हुलासगंज के ढ़ोंगरा गांव में रहने वाले सनोज ने बताया ति उनके पिता रामजनम शर्मा साधारण किसान हैं। उनकी पढ़ाई भी वहीं से हुई है। उन्होंने अब तक शादी नहीं की, क्योंकि वो पहले अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं। वो आईएएस अदिकारी बनना चाहते हैं। सनोज केबीसी में 1 करोड़ तो जीत गए, लेकिन 7 करोड़ जीतने का सपना अधूरा रह गया। सनोज 1 करोड़ रुपए तो लाइफ लाइन की मदद से जीत गए, लेकिन वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं पाए। क्रिकेट पर आधारित इस सवाल का सवाल वो नहीं दे सके और उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया। 7 करोड़ के सवाल पर उसे पूछा गया कि-ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया था। हालांकि इसका जवाब वो नहीं दें पाए और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।

Comments
English summary
KBC: Who is Sanoj Raj who won 1 Crore in Kaun Bangega Crorepati with life Line.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X