क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kavkaz-2020: भारत ने रूस में चीन और पाक सैनिकों के साथ सैन्य अभ्यास करने से किया इनकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एलएसी पर चीन के साथ गतिरोध के बीच भारत ने रूसी धऱती पर आयोजित होने वाली बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'Kavkaz-2020' में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने रूस को बता दिया है कि वह चीन और पाकिस्तानी सैनिकों वाले मैत्री सैन्य अभ्यास में भाग नहीं लेगा। गत 15 जून को गलवान घाटी में हुए एक हिंसक संघर्ष में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। हालांकि इस संघर्ष में करीब 40 चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

russia

नेपोटिज्म मुद्दे से फीका पड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का स्टारडम, क्या सलमान के बॉयकाट से डर गया है चैनल?नेपोटिज्म मुद्दे से फीका पड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का स्टारडम, क्या सलमान के बॉयकाट से डर गया है चैनल?

भारत का बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेना सही नहीं होगा

भारत का बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भाग लेना सही नहीं होगा

रक्षा सूत्रों ने बताया कि साउथ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत मौजूद थे और बैठक में तय किया गया कि भारत का बहुपक्षीय युद्धाभ्यास (multilateral exercise) में भाग लेना सही नहीं होगा, जहां चीनी और पाकिस्तानी सैन्यकर्मी भी मौजूद रहेंगे।

दुश्मन चीन के साथ मैत्री सैन्य अभ्यास से दुनिया में गलत संकेत जाएगा

दुश्मन चीन के साथ मैत्री सैन्य अभ्यास से दुनिया में गलत संकेत जाएगा

उच्च स्तरीय बैठक में इस पर गहन चिंता जताई गई कि पिछले 5 महीने से चीन के सैनिक भारतीय इलाकों में घुसे हुए हैं और सैन्य- कूटनीटिक वार्ताओं के बावजूद अब तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों के मैत्री सैन्य अभ्यास में शामिल होने गलत संदेश जाएगा।

दुनिया का लगेगा भारत अपनी एकता- अखंडता के लिए गंभीर नहीं है

दुनिया का लगेगा भारत अपनी एकता- अखंडता के लिए गंभीर नहीं है

उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि इससे दुनिया को लगेगा कि भारत अपनी एकता- अखंडता के लिए गंभीर नहीं है। वह भी तब जब चीनी सैनिकों के साथ 15 जून को गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। हालांकि इस संघर्ष में करीब 40 चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

SCO के मंच पर चीन का विस्तारवादी रवैया उठा सकता है भारत

SCO के मंच पर चीन का विस्तारवादी रवैया उठा सकता है भारत

सूत्रों ने कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए 4-6 सितंबर को रूस का दौरा करेंगे, लेकिन यह संभावना नहीं है कि भारतीय प्रतिनिधि अपने चीनी समकक्षों के साथ कोई बातचीत करेंगे। बैठक के दौरान भारत भारतीय सीमा पर चीन की विस्तारवादी नीतियों का मुद्दा उठा सकता है, लेकिन इस संबंध में एक अंतिम मुलाकात के आस-पास ही लिया जाएगा।

भारत की तीनों सेनाओं के 200 जवानों का संयुक्त दस्ता भाग लेने वाला था

भारत की तीनों सेनाओं के 200 जवानों का संयुक्त दस्ता भाग लेने वाला था

रूस हर साल होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए रूस शंघाई सहयोग संगठन और सेंट्रल आसियान देशों को आमंत्रित करता है। रूस ने अपने दक्षिण हिस्से में होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'Kavkaz-2020'के लिए इस बार भारत को आमंत्रित किया था। इस सैन्य अभ्यास में भारत की तीनों सेनाओं के 200 जवानों का संयुक्त दस्ता भाग लेने वाला था, लेकिन सीमा पर तनाव के बीच भारत ने नहीं जाने का फैसला लिया है।

पिछले साल भारत ने चीन, पाकिस्तान के साथ अभ्यास में भाग लिया था

पिछले साल भारत ने चीन, पाकिस्तान के साथ अभ्यास में भाग लिया था

पिछले साल हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत, चीन, पाकिस्तान और सभी एससीओ सदस्य देशों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार अप्रैल में पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में चीन की सेना (PLA) के अतिक्रमण के बाद से स्थितियां बदल गई हैं।

Comments
English summary
India has refused to participate in the multinational military exercise 'Kavkaz-2020' to be held on the Russian side amid a deadlock with China over the LAC. According to sources, India has told Russia that it will not participate in the Maitri military exercise involving China and Pakistani soldiers. On June 15, a violent clash in the Galvan Valley led to a clash between Indian and Chinese soldiers, in which 20 Indian soldiers were killed. However, about 40 Chinese soldiers were also killed in this conflict.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X