क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी, आर्टिकल 370 से ध्यान हटाने के लिए: कार्ति चिदंबरम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम को देर रात सीबीआई की टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। चिदंबरम के गिरफ्तार होने के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई की इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई दूसरे का आदेश मानने वाली सीबीआई ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से की है। इस कार्रवाई के पीछे का उद्देश्य महज राजनीतिक बदला लेना था। इस कार्रवाई की बिल्कुल भी कोई जरूरत नहीं थी। कार्ति ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई लोगों का आर्टिकल 370 से ध्यान हटाने के लिए की गई है।

karti

कार्ति ने कहा कि सीबीआई की पूरी कार्रवाई टीवी चैनल पर दर्शक के लिए की गई है, जिससे कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व वित्त मंत्री, गृह मंत्री पी चिदंबरम की छवि को खराब किया जा सके। यह पूरी तरह से बेबुनियाद मामला है, जिसका पी चिदंबरम से कोई लेना देना नहीं है। हम इसके खिलाफ राजनीतिक तौर पर और कानूनी दोनों तौर पर लड़ेंगे। बता दें कि कार्ति चिदंबरम आज सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से रवाना हो चुके हैं। देखने वाली बात यह है कि कार्ति का अगला कदम क्या होता है।

गौरतलब है कि बुधवार को पी चिदंबरम ने रात तकरीबन सवा आठ बजे कांग्रेस के मुख्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस की और प्रेस कांन्फ्रेंस के बाद अपने घर रवाना हो गए। तकरीबन 9 बजे सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर पर पहुंची। काफी देर तर दरवाजा खटखटाने पर जब गेट नहीं खुला तो सीबीआई के अधिकारी दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुस गए और तकरीबन 10 बजे चिदंबरम को गिरफ्तार करके अपने साथ सीबीआई के मुख्यालय ले गए। इस दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिदंबरम के घर के बाहर सीबीआई और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

Comments
English summary
Karti Chidambaram calls CBI action against P Chidambaram vindictive and malicious act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X