क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब के करणबीर सिंह को मिलेगा वीरता पुरस्कार, PM मोदी से करेंगे 3 मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 20 सितंबर, 2016 को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले करणबीर सिंह ने सोचा भी नहीं होगा कि आज का दिन उनके जिंदगी के सबसे भयावह दिनों में से एक होने वाला है। करणबीर सिंह उस दिन हर दिन की तरह स्कूल बस से अपने घर लौट रहे थे लेकिन तभी अचानक उनकी बस सड़क पर बने पुल की रेलिंग टूटने से नाले में जा गिरा। यह हादसा पंजाब के अमृतसर जिले में महुआ गांव के नजदीक हुआ था। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। करणबीर सिंह ने इस हादसे में अद्मय वीरता का परिचय देते हुए 15 बच्चों की जान बचाई।

पीएम मोदी वीरता पुरुस्कार से करेंगे सम्मानित

पीएम मोदी वीरता पुरुस्कार से करेंगे सम्मानित

करणबीर इस समय 12वीं में पढ़ता है। आगामी 24 जनवरी को करनबीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संजय चोपड़ा वीरता पुरुस्कार से सम्मानित करेंगे। करणबीर के साथ पीएम मोदी 18 और बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार से सम्मानित करेंगे। करणबीर इस सम्मान के मिलने से काफी खुश हैं लेकिन इसके साथ ही करनबीर ने पीएम मोदी से 3 मांगे भी की हैं।

करणबीर की ये हैं 3 मांग

करणबीर की ये हैं 3 मांग

करणबीर ने बताया 'मेरे पास 3 मांगे हैं जो मैं जब प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा तो मैं उनके सामने रखूंगा मेरी पहली मांग यह है कि उस पुल का दोबारा मरम्मत कराया जिसकी वजह से मेरे 7 दोस्तों का जानें गईं। पुल टूटे होने की वजह से हम रोज 15 किलोमीटर से भी ज्यादा का चक्कर लगाकर स्कूल पहुंचते हैं ताकि कोई और छात्र हादसे का शिकार न हो। लेकिन अभी कई स्कूल बसें और गाड़िया लोगों की जान दांव पर लगाकर उसी पुल से होकर गुजरती हैं।'

ये रहीं अन्य दो मांगे

ये रहीं अन्य दो मांगे

करणबीर ने आगे बताया, 'मेरी दूसरी मांग यह है कि अटारी में एक अस्पताल का निर्माण कराया। उस दिन हादसे में मेरे 7 दोस्तों की जान इसलिए चली गई क्योंकि वहां नजदीक में कोई अच्छा स्कूल नहीं था। बच्चों को जब तक अटारी से अमृतसर लाया गया तब तक उनकी जान जा चुकी थी।' करणबीर ने बताया कि उनकी तीसरी मांग पंजाब से ड्रग्स समस्या को खत्म करने की है।

Comments
English summary
Karanbeer singh will receive bravery award from PM Modi, he also has three demands from him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X