क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबसे पहले कोरोना संक्रमित होने वाली बॉलीवुड सेलेब्रिटी कनिका कपूर ने शेयर किया अनुभव, आए थे कैसे-कैसे मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सिंगर कनिका कपूर इस साल मार्च में कोरोना संक्रमित हो गई थीं। इस दौरान वो काफी चर्चा में रही थीं। कनिका फिल्म इंडस्ट्री से पहला जाना पहचाना चेहरा थीं, जो कोरोना की चपेट में आई थी। ये कोरोना का शुरुआती दौर था और संक्रमित होने के बाद कनिका को सोशल मीडिया पर काफी असहज कर देने वाली बातों का सामना करना पड़ा था। कनिका गूगल पर भी इस दौरान काफी सर्च की गई थीं। कनिका ने अब एक इंटरव्यू में अपने उस अनुभव को बताया है।

मैसेज में दी गई धमकी

मैसेज में दी गई धमकी

कनिका कपूर ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने जिंदगी के एक बहुत मुश्किल वक्त का सामना किया। उन्होंने कहा, यह मेरे और परिवार और के लिए एक परेशान करना वाला समय था।एक तरफ तो मैं चार महीने तक परिवार से मिल नहीं पाई और दूसरी और सोशल मीडिया पर क्या कुछ नहीं कहा गया। मुझे लगातार धमकी भरे मैसेज और कॉल मिले। कई लोग कहते थे कि मैं अगर उन्हें मिल गई तो वो मुझे मार डालेंगे क्योंकि मैं देश में बीमारी फैला रही हूं।

अनुभव के बाद मजबूत हो गई हूं

अनुभव के बाद मजबूत हो गई हूं

कनिका का कहना है कि आज मैं पीछे मुड़कर उस दौर को देखती हूं तो पाती हूं कि इस पूरे वाकये ने मुझे और मजबूत बना दिया है। मुझे लेकर तमाम गलत कहानियां तैयार की गई। मेरी बात भी कोई सुनने को तैयार नहीं था लेकिन अब लगता है कि एक एक्सीपीरियंस से भी मैंने बहुत कुछ सीखा है।

काफी चर्चा में रहीं कनिका कपूर

काफी चर्चा में रहीं कनिका कपूर

कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने, कथित तौर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कई पार्टियों में शामिल होने को लेकर कनिका काफी चर्चा में रहीं। कनिका को घर से अस्पताल ले जाने का मेडिकल टीम का वीडियो खूब वायरल हुआ था। गूगल पर भी वो इस साल खूब सर्च हुईं। इसको लेकर गूगल ने डाटा जारी किया है।

ये भी पढ़ें- कम उम्र में इन सितारों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी को ब्रेन स्ट्रोक तो कोई हार्ट अटैक का शिकार

Comments
English summary
Kanika Kapoor Opens Up About COVID19 Experience says corona made me stronger and better version of myself
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X