क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम केयर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी के मंसूबों पर पानी फिरा: जेपी नड्डा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पीएम केयर फंड में जमा रकम को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले में कोर्ट ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड के पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में ट्रांसफर करने या फिर जमा करने का आदेश नहीं दिया जा सकता है। इसे लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि राष्ट्रीय आपदा राहत योजना की कोई जरूरत नहीं है। कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

Recommended Video

PM Cares Fund पर आया Supreme Court का फैसला, BJP ने स्वागत कर Rahul Gandhi को कोसा | वनइंडिया हिंदी
jp nadda, jagat prakash nadda, bjp, congress, rahul gandhi, pm cares, pm care fund, supreme court decission on pm cares, supreme court, jp nadda slams rahul gandhi, pm cares fund, pm fund, pm cares donation, pm cares account, pm cares details, pm relief fund, pm cares fund details, pm care, pm cares fund collection, pm cares fund list, pmnrf, pm modi, narendra modi, जेपी नड्डा, भाजपा, कांग्रेस, राहुल गांधी, पीएम केयर फंड, पीएम केयर्स, सुप्रीम कोर्ट, पीएम केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उन्होंने कहा है, 'पीएम केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राहुल गांधी और उनके एक्टिविस्टों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के बुरे इरादे और दुर्भावनापूर्ण प्रयासों के बावजूद सच्चाई दिखती है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की बातों को पीएम केयर्स फंड में योगदान देने वाले आम आदमी ने बार-बार खारिज किया है। उच्चतम न्यायालय ने भी अपना फैसला सुना दिया है। अब क्या राहुल और उनकी एक्टिविस्टों की आर्मी अपने तरीके से आगे बढ़ेगी या खुद को शर्मिंदा करेगी?'

अपने तीसरे ट्वीट में जेपी नड्डा ने कहा, 'गांधी परिवार ने PMNRF को दशकों तक व्यक्तिगत जागीर माना और PMNRF में नागरिकों की मेहनत से अर्जित धन को अपने परिवार के ट्रस्टों को हस्तांतरित किया। देश बहुत अच्छी तरह से जानता है कि पीएम केयर्स के खिलाफ अभियान कांग्रेस द्वारा अपने पापों को धोने का एक प्रयास है।' आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पीएम केयर्स फंड बनाया गया था। इसपर विपक्ष शुरुआत से ही सरकार पर निशाना साध रहा है। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखबार की एक क्लिप साझा की है। जिसके अनुसार आरटीआई के जरिए पीएम केयर्स फंड पर जानकारी दिए जाने से इनकार कर दिया गया है।

PM केयर्स फंड को NDRF में ट्रांसफर करने की कोई जरूरत नहीं: SC

Comments
English summary
jp nadda slams rahul gandhi and congress after supreme court verdict on pm cares fund
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X