क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुहैब इलियासी को उम्रकैद: अपनी बुनी कहानी में ऐसे फंसा क्राइम शो एंकर, पुलिस ने पकड़े 3 झोल

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने मशहूर क्राइम शो एंकर सुहैब इलियासी को पत्‍नी अंजू की हत्‍या के मामले में उम्रकैद की सुजा सुनाई है। 'इंडियाज मोस्‍ट वांटेड' क्राइम शो के जरिए रातोंरात स्‍टारडम पाने वाले सुहैब इलियासी को दोषी करार देने में कानून को 17 साल का लंबा वक्‍त लगा। यह केस वर्ष 2000 का है, जब सुहैब की पत्‍नी अंजू घर में मृत पाई गई थी। अपने बेहद पॉपुलर क्राइम शो में दुर्दांत अपराधियों को पूरा ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले सुहैब ने हत्‍या के जुर्म को छिपाने के लिए जो कहानी रची वो कुछ ऐसी थी कि एक बार को पुलिस भी गच्‍चा खा गई, लेकिन उसकी कहानी में तीन बातें थीं, जो उसे सलाखों के पीछे ले गईं।

सुहैब इलियासी पर पहली नजर में पुलिस को शक नहीं हुआ था। यहां तक कि एक बार गिरफ्तारी के बाद वह आजाद भी हो गया था, लेकिन उसकी कहानी पर जब गौर किया गया तो क्राइम शो के इस एंकर का पूरा रिकॉर्ड सामने आ गया। दरअसल, सुहैब इलियासी की कहानी में थे तीन झोल।

पहला- सीन ऑफ क्राइम

पहला- सीन ऑफ क्राइम

सीन ऑफ क्राइम, मतलब सुहैब ने पुलिस के बताया कि जब उसकी पत्‍नी अंजू ने दम तोड़ा तब वह घर पर ही था। इसके अलावा सुहैब ने अपने बयान में कहा कि अंजू कमरे में नहीं थे, जबकि पुलिस को कमरे के भीतर और बाथरूम में भी खून के धब्‍बे मिले थे।

दूसरा- एक्‍ट ऑफ क्राइम

दूसरा- एक्‍ट ऑफ क्राइम

एक्‍ट ऑफ क्राइम: सुहैब ने अपने बयान में बताया कि अंजू ने आत्‍महत्‍या की थी। पोस्‍टमार्टम करने वाले तीन डॉक्‍टरों में से एक के मुताबिक, अंजू के सीने पर दो निशान थे। दोनों चाकू जैसी की किसी चीज के थे। डॉक्‍टर के मुताबिक, ऐसा संभव नहीं कि कोई आदमी आत्‍महत्‍या करे और पहले एक वार करे और उसके बाद दूसरा। इतना ही नहीं, जिस कैंची से वार किया गया उस पर न तो अंजू की अंगुलियों के निशान मिले और न ही सुहैब की अंगुलियों के।

तीसरा- कंडक्‍ट

तीसरा- कंडक्‍ट

कंडक्‍ट: सुहैब ने पुलिस को बताया था कि वह खून अंजू को पहले पास के नर्सिंग होम ले गए थे। बाद में अंजू को एम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। सुहैब ने पुलिस के सामने खुद कबूल किया था कि अंजू की मौत से पहले उनके और अंजू के बीच में कहासुनी हुई थी। सुहैब का कहना था कि नरेंद्र चड्ढा नाम का एक शख्स जो उनका फैन था, उससे अंजू बहुत चिढ़ती थी। इसी नरेंद्र चड्ढा को लेकर आखिरी बार उनकी अंजू से कहासुनी हुई थी। लेकिन इस कहानी में भी सवाल अधूरे रह गए थे, जिनके जवाब जब पुलिस को मिले तो सुहैब इलियासी कानून के शिकंजे में जकड़ लिए गए।

Comments
English summary
India's Most Wanted host Suhaib Ilyasi jailed for life for wife's murder, read here full crime story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X