क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंबल के बाद अब एसी कोच में बदलेगा तौलिया, रेलवे बोर्ड ने लिया फैसला

ट्रेनों के एसी कोच में कंबलों को बदलने के बाद अब रेलवे ने फेस टॉवेल को बदलने का फैसला लिया है। अब यात्रियों को ट्रेनों के एसी कोच में मिलने वाले तौलिये (फेस टॉवेल) नहीं दिए जाएंगे, बल्कि इसकी जगह नैपकीन देने का फैसला लिया गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेनों के एसी कोच में कंबलों को बदलने के बाद अब रेलवे ने फेस टॉवेल को बदलने का फैसला लिया है। अब यात्रियों को ट्रेनों के एसी कोच में मिलने वाले तौलिये (फेस टॉवेल) नहीं दिए जाएंगे, बल्कि इसकी जगह नैपकीन देने का फैसला लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने ऑर्डर जारी कर सभी एसी कोच में तौलिये की जगह छोटे, सस्ते और डिस्पोजेबल नैपकिन देने के लिए कहा है। एसी कोच में मिलने वाले ये नैपकीन तौलिये के मुकाबले सस्ते भी होंगे।

AC Coach

एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों को यात्रा के लिए पूरी बेडिंग मिलती है। इसमें तकिया, चद्दर और कंबल के साथ छोटा तौलया (फेस टॉवेल) भी मिलता है। जहां रेलवे पहले ही कंबलों को बदलने का आदेश दे चुका है, वहीं अब वो तौलिये को भी बदलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी एसी कोच में दिए जाने वाले तौलिये को बदलकर उसकी जगह छोटे और सस्ते नैपकीन देने का फैसला किया है। फिलहाल मिलने वाला तौलिया यात्रियों को 3.53 रुपये का पड़ता है।

ये भी पढ़ें: अब ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिलेंगे गंदे और बदबूदार कंबल, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

बोर्ड की मानें तो नए नैपकीन इसके मुकाबले काफी सस्ते पड़ेंगे। सभी रेलवे जोन के जनरल मैनेजरों को लिखे गए लेटर में बोर्ड ने कहा है कि नए नैपकीन का साइज छोटा होगा और वो भारी मात्रा में मंगाए जाएंगे, इसलिए इसकी कीमत तौलिये से कम पड़ेगी। रेलवे अधिकारी के अनुसार नया नैपकीन पर्यावरण के अनुकूल होगा और कॉटन का बना होगा जिससे वो अधिका पानी सोख पाएगा। हर बेडरोल के साथ यात्रियों को ऐसे दो नैपकीन दिए जाएंगे। बता दें कि बेडरोल की कीमत एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों के टिकट किराये में शामिल होती है।

ये भी पढ़ें: सुविधाओं को जांचने के लिए अंडरकवर एजेंट रखेगी रेलवे, सीधा मंत्रालय के पास जाएगा रिपोर्ट कार्ड

Comments
English summary
Indian Railways Replaces Face Towels With Environment-Friendly Disposable Napkins In AC Coaches.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X