क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:कई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए-बुकिंग शुरू-लिस्ट यहां देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 जून: सोमवार से देश के कई राज्यों को कोरोना लॉकडाउन से मुक्ति मिल रही है। धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की डिमांड भी बढ़ गई है। जिसके चलते भारतीय रेलवे आज से यानी 6 जून से कुछ समर स्पेशल ट्रेनों की भी शुरुआत करने की घोषणा की है तो साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। रेलवे के विभिन्न जोन की ओर से उठाए गए इन कदमों से बिहार-यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर असम तक के रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। बता दें कि कोरोना की पहली लहर थमने के बाद धीरे-धीरे अधिकतर ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के नाम से पटरी पर लौट आई थीं। लेकिन, दूसरी लहर की वजह कई ट्रेनों का परिचालन मजबूरी में बदल किया गया था।

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं और उनकी मांग को देखते हुए 11 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

  • ट्रेन नंबर- 09005: बांद्रा (टर्मिनल)- बरौनी स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09006: बरौनी -बांद्रा(टर्मिनल) स्पेशल ट्रेन-14 जून
  • ट्रेन नंबर-09011: उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 7 जून
  • ट्रेन नंबर-09012: दानापुर- उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09035: मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 8 और 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09036: मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 10 जून और 13 जून
  • ट्रेन नंबर-09049: मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर सपेशल ट्रेन- 8,10 और 12 जून
  • ट्रेन नंबर- 09050: समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 10,12 और 14 जून
  • ट्रेन नंबर-09087: उधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09088: छपरा-उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 13 जून
  • ट्रेन नंबर-09099: बांद्रा (टर्मिनल)- मऊ स्पेशल ट्रेन- 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09100: मऊ- बांद्रा (टर्मिनल) स्पेशल ट्रेन- 10 जून
  • ट्रेन नंबर-09117: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09188: भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 14 जून
  • ट्रेन नंबर-09123: बांद्रा (टर्मिनल)- गाजीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन-7 जून
  • ट्रेन नंबर-09124: गाजीपुर सिटी- बांद्रा (टर्मिनल) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर- 09175: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 6 जून
  • ट्रेन नंबर-09176: भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09177: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09178: भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 12 जून
  • ट्रेन नंबर-09181: बांद्रा (टर्मिनल)- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन - 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09182: दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 10 जून

Recommended Video

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या, Ticket Booking जारी, देखें लिस्ट | वनइंडिया हिंदी
इन सभी स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़े

इन सभी स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़े

पश्चिमी रेलवे ने 6 और स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ा दिए हैं। ये ट्रेनें हैं-

  • ट्रेन नंबर-09453: अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन- 6 जून
  • ट्रेन नंबर-09454: समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09501: ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09502: गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन- 14 जून
  • ट्रेन नंबर-09521: राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09522: समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन- 12 जून
रेलवे ने की नई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

रेलवे ने की नई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

इंडियन रेलवे ने 6 जून से जिन समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत का फैसला किया है वो इस प्रकार हैं-

गोरखपुर से पनवेल- 6 जून से सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और भोपाल होते हुए पनवेल जाएगी।

गोरखपुर- आनंद विहार- 7 जून से सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस तक जाएगी।

छपरा-पनवेल- यह समर स्पेशल ट्रेन 12 जून से सप्ताह में एक दिन चलेगी। ये ट्रेन छपरा से चलकर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसीन, प्रयागराज, जबलपुर और भुसावल होते हुए पनवेल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: कोरोना केस कम होते ही रेलवे ने पकड़ी रफ्तार, शुरू हुईं 24 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्टइसे भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: कोरोना केस कम होते ही रेलवे ने पकड़ी रफ्तार, शुरू हुईं 24 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

8 जून से ये ट्रेन फिर से चलेगी

8 जून से ये ट्रेन फिर से चलेगी

इस बीच पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू के यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर ट्रेन नंबर- 03151/03152 यानी कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। कोरोना की वजह से यात्रियों की कमी और स्टाफ की किल्लत के चलते इन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था। ये ट्रेनें 8 जून से फिर से चलने लगेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे भी कई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू कर दिया है।

Comments
English summary
Indian Railways announced some summer special trains after the pace of Covid stopped, some special trains returned on track and the frequency of many trains was increased
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X