क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता दिनभर में कमाते थे 80 रुपए, 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में डांस कर पूरी दुनिया में मशहूर हो गई बेटी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बैड सालसा ग्रुप ने अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के साथ अमेरिका के रियलिटी अमेरिका गॉट टैलेंट में धमाल मचा दिया। जब वो बॉलीवुड के एक गाने की धुन पर सालसा किया तो वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए। आपको बता दें कि बैड सालसा ग्रुप में एक भारतीय किसान की बेटी सोनाली मजुमदार, और कोलकाता के मेराजू सुमंत हैं। इस सालसा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। सोनाली ने बताया कि उसके पिता एक गरीब किसान हैं, जो केवल प्रति दिन एक डॉलर (करीब 70 रुपए) की आय का प्रबंधन करने में सक्षम है।

गरीबी ऐसी कि खाने तक को नहीं मिलता

गरीबी ऐसी कि खाने तक को नहीं मिलता

सोनाली, बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के एक गांव शोलारदारी से आई है। उसके पिता एक किसान हैं जो चावल, केले और सब्ज़ियां उगाते हैं जबकि उसकी मां एक गृहिणी हैं। घर की आर्थिक तंगी से लड़ते हुए भी सोनाली के पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। सोनाली ने बताया कि पैसे की कमी के कारण उनके पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन भी नहीं था। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वो सिर्फ बॉलीवुड की फिल्में देखकर नियमित नृत्य अभ्यास के चलते इस मुकाम तक पहुंची हैं।

'इंडियाज गॉट टैलेंट' में आने के बाद मिली पहचान

'इंडियाज गॉट टैलेंट' में आने के बाद मिली पहचान

'इंडियाज गॉट टैलेंट' के आने बाद यह गांव चर्चा में आया और यहां बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई। अब हमारे पास कुछ जमीन है। हमने एक घर भी बनाया है। वहीं सुमंत ने बताया, 'मेरे निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में नृत्य को कभी भी एक पेशा नहीं माना जाता था। मेरे सपनों को पूरा करने के लिए मेरे परिवार ने बाधाओं और रूढ़ियों को तोड़ा। मेरे पिता एक रेलवे कर्मचारी हैं, और दैनिक संसाधनों तक पहुंचना भी हमारे लिए मुश्किल था। अब हम भुवनेश्वर के एक फ्लैट में रहते हैं और हमारा जीवन स्तर अच्छा हुआ है।

'इंडियाज गॉट टैलेंट' से अमेरिका तक की उड़ान

2012 में IGT जीतने के बाद सोनाली और सुमंथ ने कई शो जैसे 'झलक दिखला जा' और 'डांस चैंपियन' में भाग लिया। 2019 में जब America's Got Talent ने उन्हें ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया तो उन्हें पता था कि ये उन तीनों के लिए मौक़ा है। अपने-अपने सपनों को पाने की तरफ़ मौका है चमकने का।

पाकिस्‍तानी एक्टर का दावा-सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म का हीरो हूं मैं, अमेजन प्राइम ने किया खारिजपाकिस्‍तानी एक्टर का दावा-सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म का हीरो हूं मैं, अमेजन प्राइम ने किया खारिज

Comments
English summary
Indian Farmer's Daughter Wins Hearts on 'America's Got Talent' with Viral 'Tattad Tattad' Dance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X