क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China tension: सेना ने किया स्‍पष्‍ट, गलवान घाटी में चीन के साथ हुए संघर्ष में भारत का कोई सैनिक गायब नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सेना ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि 15 जून सोमवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हिंसक टकराव में कोई भी भारतीय सैनिक गायब नहीं है। न्‍यूज एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी आई है। ऐसी खबरें थीं कि गलवान घाटी में हुए टकराव के बाद मेजर और कैप्‍टन रैंक के ऑफिसर समेत कुछ जवान गायब हैं। गलवान घाटी में हुए इस टकराव में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। वहीं चीन को भी इसमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इस मसले पर और ज्‍यादा खबर का इंतजार है।

indian army

Recommended Video

India China Tension: Foreign Ministry से सुनिए अब तक का पूरा अपडेट | Galvan Valley | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-गलवान घाटी में चीन के सैंकड़ों सैनिक, भारी उपकरण भी तैनातयह भी पढ़ें-गलवान घाटी में चीन के सैंकड़ों सैनिक, भारी उपकरण भी तैनात

15,000 फीट की ऊंचाई पर हुई हिंसा

सोमवार को चीन के साथ हुए संघर्ष में कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उसके कितने सैनिक मारे गए हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि चीन के भी 43 जवान हिंसक टकराव में ढेर हुए हैं। सेना सूत्रों की ओर से बताया गया है कि कुछ घायल सैनिकों का लद्दाख में एक अस्‍पताल में इलाज जारी है और वह ठीक हैं। सेना ने इससे ज्‍यादा जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। 15,000 फीट की ऊंचाई पर चीन के सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कुछ सैनिक गलवान नदी में जा गिरे थे। हिमालय की ऊंचाई से बहने वाली गलवान नदी का पानी उस समय खून जमा देने जितना ठंडा था। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर लोहे की रॉड्स, पत्‍थर जिन पर कांटे वाले तार लिपटे थे और कील लगी लाठी से हमला बोला था। कुछ सैनिक इसी दौरान नदी में जा गिरे थे।

पीपी 14 पर हुआ था संघर्ष

मंगलवार को जब इस घटना की जानकारी आई तो भारत की तरफ से कहा गया था कि सीओ कर्नल संतोष बाबू और दो जवान शहीद हो गए हैं। लेकिन शाम होते-होते सेना ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी कि 17 सैनिक जो गंभीर तौर पर जख्‍मी थे वो भी शहीद हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा है कि इन शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। अगर भारत को उकसाया गया तो फिर बेहतर जवाब दिया था। सोमवार को यह घटना पेट्रोलिंग प्‍वाइंट (पीपी) 14 पर हुई है। इस बीच इकोनॉमिक टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने गलवान घाटी में सैंकड़ों सैनिकों को दाखिल कराया है। इसके साथ ही निर्माण से जुड़े भारी उपकरण भी गलवान घाटी में भेज दिए गए हैं। लेटेस्‍ट सैटेलाइट तस्‍वीरों और ग्राउंड से जो रिपोर्ट आ रही है, उससे भी इसी बात की पुष्टि होती है।

Comments
English summary
Indian Army clarifies that no India soldier is mission in action in Galwan valley.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X