क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना का कहर: सरकार ने पैरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया बैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों पर कोरोना वायरस पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का असर अब भारत के दवा उद्योग में दिखना शुरू हो गया है। सरकार ने 26 तरह की दवा सामग्री और पैरासिटामोल, विटामिन बी1 और बी12 सहित कुछ दवाओं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर 26 फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) को बैन कर दिया।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दवा निर्यात रोका

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दवा निर्यात रोका

चीन समेत अन्य देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया गया है, ताकि देश में दवाओं की कमी नहीं हो। ज्यादातर एपीआई के लिए भारत चीन पर निर्भर है। लेकिन, वहां कोरोनावायरस फैलने की वजह से फैक्ट्रियां बंद हैं। ऐसे में वहां प्रोडक्शन नहीं हो रहा और सप्लाई रुकी हुई है। चीन से सप्लाई रुकने की वजह से भारत में पैरासिटामॉल दवाओं की कीमत 40% बढ़ गई है। जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल का कहना था कि बैक्टीरिया इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की कीमतें 70% बढ़ गई हैं।

कई अहम दवाओं पर सरकार की नजर

कई अहम दवाओं पर सरकार की नजर

टिनिडेजॉल, मेट्रोनाइडेजॉल, विटामिन बी1, बी6, बी12 और प्रोजेस्टेरॉन बनाने में काम आने वाले फॉर्मूलेशन के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाई गई है। भारत हालांकि, एपीआई का भारी मात्रा में चीन से आयात करता है लेकिन सीमित मात्रा में यह इसका निर्यात भी करता है। पिछले साल देश से 22.50 करोड़ डालर का एपीआई का निर्यात किया गया। वहीं देश में एपीआई का सालाना आयात 3.5 अरब डालर का होता है। इसमें से करीब ढाई अरब डालर का आयात चीन से किया जाता है। बता दें कि, कोरोना वायरस फैलने से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इन दवाओं के निर्यात पर लगा प्रतिबंध

इन दवाओं के निर्यात पर लगा प्रतिबंध

  1. पैरासिटामॉल
  2. टिनिडेजॉल
  3. मेट्रोनाइडेजॉल
  4. एसायक्लोविर
  5. विटामिन बी1
  6. विटामिन बी6
  7. विटामिन बी12
  8. प्रोजेस्टेरॉन
  9. क्लोरेमफेनिकॉल
  10. इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  11. निओमाइसिन
  12. क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  13. ऑर्निडेजॉल
  14. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लोरेमफेनिकॉल
  15. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  16. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  17. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ प्रोजेस्टेरॉन
  18. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी1
  19. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी12
  20. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी6
  21. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ निओमाइसिन
  22. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ ऑर्निडेजॉल
  23. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ मेट्रोनाइडेजॉल
  24. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ टिनिडेजॉल
  25. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ एसायक्लोविर
  26. फॉर्मूलेशन मेड ऑफ पैरासिटामॉल

Coronavirus: ईरान में 54 मौतों के बाद अंधविश्‍वास, मस्जिद की दीवारों और जमीन को चाट रहे हैं लोगCoronavirus: ईरान में 54 मौतों के बाद अंधविश्‍वास, मस्जिद की दीवारों और जमीन को चाट रहे हैं लोग

Comments
English summary
India restricted export of about 26 Active Pharmaceutical Ingredients amid coronavirus outbreak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X