क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में मंकीपॉक्स के 4 मामले, ओडिशा के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर ने कहा, सभी राज्यों को अलर्ट रहने की जरूरत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई। देश पहले से ही कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, इस बीच मंकीपॉक्स ने लोगों को चिंता को और बढ़ा दिया है। जिस तरह से एक के बाद एक मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं उसे लेकर स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। ओडिशा के डायरेक्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ डॉक्टर निरंजन मिश्रा ने कहा कि भारत में मंकीपॉक्स के 4 केस सामने आ चुके हैं, जिसमे से 3 केरल से सामने आए हैं जबकि एक दिल्ली से। यह जरूरी है कि सभी राज्य मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट हो जाएं, हमने सभी जिलों को एडवायजरी जारी कर दी है कि वह लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री पर नजर रखें, जो लोग अधिक जोखिम वाले देशों से आ रहे हैं उनपर नजर रखें।

health director

इसे भी पढ़ें- Monkeypox : 'ज्यादा' पार्टनर के साथ इंटीमेट रिलेशन से बचने की सलाह, जानिए WHO ने क्या कहाइसे भी पढ़ें- Monkeypox : 'ज्यादा' पार्टनर के साथ इंटीमेट रिलेशन से बचने की सलाह, जानिए WHO ने क्या कहा

Recommended Video

Monkeypox Update: Dr Naresh Trehan की चेतावनी ने बढ़ी चिंता | वनइंडिया हिंदी | *News

ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में मंकीपॉक्स अपने पैर पसार रहा है। अभी तक 78 देशों में 18 हजार लोगों को यह संक्रमण अपनी जद में ले चुका है। तकरीबन 70 फीसदी मामले यूरोप में हैं, जबकि 25 फीसदी मामले अमेरिका में हैं। राहत की बात यह है कि मंकीपॉक्स से अभी तक सिर्फ 5 लोगों की मौत की खबर ही सामने आई है। वहीं 1800 मंकीपॉक्स के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। भारत में भी मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है। गाजियाबाद और नोएडा में मंकीपॉक्स के 3 संदिग्ध केस सामने आए हैं। इनके सैंपल की जांच की जा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मंकीपॉक्स बीमारी जानवरों से इंसानों में आई है। इससे संक्रमित मरीज के शरीर पर चेचक जैसे चकत्ते पड़ते हैं। भारत सरकार की ओर से मंकीपॉक्स से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसमे कहा गया है कि जो लोग मंकीपॉक्स के संपर्क में आए हैं उन्हें 21 दिनों तक आइसोलेट रहने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। हाथों को लगातार साफ करते रहना चाहिए। शरीर का जो अंग इस संक्रमण से संक्रमित है उसे ढककर रखना चाहिए।

सरकार ने मंकीपॉक्स की जांच के लिए किट तैयार करने के लिए और इसकी वैक्सीन तैयार करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी किया है। यानि अब इसको लेकर टेंडर निकाला गया है और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को आगे आने का न्योता दिया गया है। जो भी कंपनी मंकीपॉक्स की वैक्सीन तैयार करने की इच्छुक हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। अच्छी बात है कि पुणे स्थित नेशनल वीरोलोजी इंस्टिट्यूट ने मंकीपॉक्स के वायरस को आइसोलेट करने में सफलता हासिल कर ली है।

Comments
English summary
India report 4 Monkeypox cases Odisha raises alarm says all states needs to alert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X