भारत ने पुलवामा हमले में जैश की संलिप्तता के ब्यौरे वाला डोजियर पाकिस्तान को सौंपा
नई दिल्ली। भारत ने पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ होने के ब्यौरे वाला डोजियर पाकिस्तान को सौंप दिया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम को पाकिस्तान के डिप्टी हाईकमिश्नर को सौंपे गए डोजियर में पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के सबूत और पाक में इस संगठन की मौजूदगी को लेकर जानकारी है। डोजियर के साथ ही पाकिस्तान से उसकी जमीन पर चल रहे आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा गया है।

कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया था। इस हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी। भारत ने हमले में पाक में पल रहे जैश ए मोहम्मद के शामिल होने की बात कही है। पाकिस्तान की ओर से इस पर कहा गया है कि अगर भारत सुबूत देता है तो वो ऐसे किसी भी ग्रुप पर कार्रवाई करेगा।
पुलवामा आतंक हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। हमले के बाद 26 जनवरी को इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमले किए। इसमें दावा किया गया कि उसके ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद नियंत्रण रेखा पर भी लगातार गोलीबारी हो रही है।
बुधवार सुबह पाक की और से दावा किया गया है कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है, पायलट की गिरफ्तारी की बात भारत ने भी मानी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। इस घटना के बाद एक बार दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
भारतीय पालयट की जख्मी हालत में फोटो आने पर भारत ने पाक से जताया विरोध