क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा की कमाई 41 फीसदी घटी, फिर भी है कांग्रेस से दोगुनी

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि 2015-16 में भाजपा की आय में 41 फीसदी की कमी आई है। भाजपा की आय 2014-15 में 970.43 करोड़ रुपए थी, जो 2015-16 में 570.86 करोड़ रुपए रह गई है। आय घटने के बावजूद अभी भी भाजपा की कमाई कांग्रेस से दोगुनी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की आय इस अवधि में घटकर आधे से भी कम हो गई है।

भाजपा सबसे आगे

भाजपा सबसे आगे

वित्त वर्ष 2015-16 में देश की सात नेशनल पार्टियों भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, बीएसपी और टीएमसी की कुल कमाई 1033.18 करोड़ रुपए थी। यहां आपको बता दें कि सभी दल अपनी आय में से 278.83 करोड़ रुपए खर्च नहीं कर पाए थे। 2015-16 में भाजपा 570.86 करोड़ रुपए की आय के साथ सबसे आगे रहे। इनकी आय सातों पार्टियों की कुल आय का 55.25 फीसदी थी। आपको बता दें कि 2014-15 में भाजपा की कमाई 970.43 करोड़ रुपए थी।

कांग्रेस की आय घटी

कांग्रेस की आय घटी

वित्त वर्ष 2015-16 में कांग्रेस ने 261.56 करोड़ रुपए कमाए थे। कांग्रेस की आय में कुल 55.92 फीसदी की कमी आई है। आपको बता दें कि 2014-15 में कांग्रेस की आय 593.31 करोड़ रुपए थी। आपको बताते चलें कि ऑडिट रिपोर्ट देने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी, लेकिन कांग्रेस ने करीब 8 महीने बाद ये रिपोर्ट फाइल की थी। भाजपा ने भी रिपोर्ट को करीब 7 महीने की देरी से फाइल किया था।

अन्य पार्टियों का ये है हाल

अन्य पार्टियों का ये है हाल

अगर अन्य पार्टियों की बात की जाए तो आय के मामले में सीपीएम तीसरे स्थान पर रही, जिसकी वित्त वर्ष 2015-16 में आय 107.48 करोड़ रुपए रही। वहीं दूसरी ओर एनसीपी की आय 9.137 करोड़ रुपए रही। सीपीआई और एनसीपी ने रिपोर्ट सौंपने में करीब एक महीने की देरी की थी। वहीं दूसरी ओर, बीएसपी, टीएमसी और सीपीएम ने समय से पहले ही ऑडिट रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को दे दी थी।

English summary
income of political parties in india bjp congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X