त्योहारों को देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए जारी की कोविड एडवाइजरी, ये पाबंदियां होंगी लागू
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। इस फेस्टिवल सीजन में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने, अनावश्यक यात्रा को रोकने, ऑनलाइन शॉपिंग को प्रमोट करने के लिए कहा है, ताकि कुछ अन्य देशों की तरह देश में कोरोना के केस न बढ़ें।

केंद्र ने तमाम राज्य सरकारों को निम्न सुझाव दिये हैं:
. ऑनलाइन शॉपिंग को प्रमोट करें और अनावश्यक यात्रा पर लगाम लगाएं।
. त्योहार मनाते समय कोरोना के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन हो।
. ऐसे कंटेनमेंट जोन और जिले जहां कोरोना के केस 5 प्रतिशत से ज्यादा है वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो।
. राज्य सरकार इसको लेकर पर्याप्त रूप से अग्रिम निर्देश जारी करे।
. जिन सभाओं की अग्रिम अनुमति और सीमित उपस्थितियों के साथ अनुमति दी जाए, उन पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए।
. मॉल, स्थानीय बाजारों और पूजा स्थलों के लिए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
. कोरोना प्रबंधन के पांच स्तंभों का पालन करें - टेस्ट, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार।
यह भी पढ़ें: पहली पत्नी को मारने के कुछ दिन बाद आरोपी ने मंगेतर को मारकर बेडरूम में दफनाया, जानें क्यों
बता दें कि अगले महीने दीवाली और ईद का त्योहार है। त्योहार के समय कोरोना के फैलने की संभावना अधिक है। इसलिए सरकार ने ये आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि चीन और रूस में एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, जिसके कारण वहां स्कूल बंद कर दिए गऐ हैं और लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में भारत ने टीकाकरण को लेकर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि के लिए WHO ने भी उसकी सराहना की है। ऐसे में भारत कतई नहीं चाहेगा कि जरा सी लापरवाही के कारण उसकी किरकिरी हो।