क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने इन शहरों में दी लू की चेतावनी

Google Oneindia News

Recommended Video

Heat Waves इस बार तोड़ेगी सारे Records, Weather Department ने दी चेतावनी | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। इस बार जबरदस्त ठंड के बाद चिलचिलाती गर्मी पहले दस्तक देने को तैयार है। फरवरी माह में ही तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में देशभर में तापमान काफी अधिक रहेगा, जिसका नुकसान किसानों की फसल व लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इस बार गर्मी के जल्दी दस्तक देने की वजह से लू चलना भी जल्दी शुरू हो जाएगी। बुधवार को मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़ व रत्नागिरी में लू की चेतावनी जारी की है।

स्वास्थ्य व फसल पर पड़ेगा असर

स्वास्थ्य व फसल पर पड़ेगा असर

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉक्टर आर नागेश ने कहा कि लू की वजह से ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है बल्कि फसलों पर भी इसका काफी असर पड़ता है। सूखा की वजह से फसल को काफी नुकसान होता है। मौसम विभाग का कहना है कि लू की वजह से स्थिति काफी खराब हो सकती है, फसल तैयार होने के समय तापमान बढ़ने की वजह से इसको नुकसान पहुंच सकता है। इस बात की भी खतरा है कि इस बार उत्पादन पर भी इसका असर पड़ेगा। कृषि क्षेत्र में बढ़ती मुश्किलों के बीच मौसम विभाग की यह चेतावनी किसानों की मुश्किल बढ़ा सकती है। हीट जोन मुख्य रूप से पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना हैं।

मुंबई में लू की चेतावनी

मुंबई में लू की चेतावनी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बारे में कहा है कि लू कुछ समय के लिए ही चलेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि लू तबतक नहीं चलेगी जबतक पारा 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचता है, अगर यह 40 डिग्री से कम है तो लू नहीं चलेगी। बुधवार को मुंबई में अधिकतम पारा 37.4 डिग्री तक पहुंच गया था जोकि सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है। लगातार तीसरे दिन मुंबई में लू के आसार बने हुए हैं,माना जा रहा है कि इसी वजह से मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है।

जल्दी चलने लगेगी लू

जल्दी चलने लगेगी लू

सामान्य तौर पर लू मार्च से जून के महीने के बीच चलती है, लेकिन कभी-कभी यह इससे पहले भी महसूस की गई है। दिल्ली में लू सामान्य तौर पर मई के महीने में चलती है, जब पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। लेकिन इस बार इसकी जल्दी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वी भारत में तापमान पहले ही 36.2 डिग्री तक पहुंच गया है। फरवरी माह में अधिकतम तापमान सामान्य से पहले ही तीन डिग्री उपर पहुंच चुका है। ऐसे में संभावना है कि इस बार जल्दी ही लू चलने लगेगी।

टूट सकता है एक और रिकॉर्ड

टूट सकता है एक और रिकॉर्ड

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2017 भारत का चौथा सबसे गर्म वर्ष रहा है, लगातार चौथे वर्ष अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूटा है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि जनवरी फरवरी माह में तापमान में बढ़ोतरी। गर्मी की मार ना सिर्फ मुंबई, पूर्वी भारत बल्कि हैदराबाद में भी देखने को मिल रही है, यहां तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपात बैठक की, इस दौरान कृषि और सिंचाई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।

Comments
English summary
IMD issues warning for mumbai of heat wave forecast intense heat this year. Heat wave can affect health and crop.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X