मौसम विभाग का अनुमान: इस बार 'इंद्र' रहेंगे मेहरबान, जमकर होगी बारिश, अन्नदाताओं में खुशी
नई दिल्ली। अनुमान के दो दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है जिसके बाद से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बार का मानसून काफी नार्मल रहेगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पूरे सीजन में 97% बारिश होगी, जो कि खरीफ फसल के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने एक बड़ी बात कही है कि इस बार अल-नीनो की स्थिति भी न्यूट्रल है और देश के सभी इलाकों में बारिश सामान्य तौर पर सही लेवल पर होगी, जो कि एक सुखद बात है।

ला-नीना वर्ष
मौसम विभाग के मुताबिक यह वर्ष ला-नीना वर्ष रहेगा। ला-नीना वर्ष होने की स्थिति में मानसून सीजन के दौरान सामान्य तौर पर अधिक बरसात होती है, वहीं अल-नीनो वर्ष होने पर मानसून सीजन के दौरान बारिश कम होने की आशंका बढ़ जाती है लेकिन इस बार परिस्थियां अनुकूल होने की वजह से सामान्य से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

जुलाई में 101 फीसदी बारिश का अनुमान
केरल और तमिलनाडु में दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब अगला पड़ाव कर्नाटक है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून पर दूसरा अनुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में सामान्य का 101 फीसदी बारिश का अनुमान है।

95 फीसदी बारिश का अनुमान
वहीं उत्तर भारत और पश्चिम भारत में इस साल सबसे ज्यादा बारिश होगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। मध्य भारत में 99 फीसदी और दक्षिण भारत में 95 फीसदी बारिश का अनुमान है जबकि अगस्त में मध्य भारत में सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

अच्छी बारिश की बात सुन किसानों के चेहरे खिले
इस बार 97% बारिश की बात सुनकर किसानों के चेहरे खिले हैं, क्योंकि ये बारिश खरीफ के फसल के लिए वरदान साबित हो सकती है। मालूम हो कि हमारे देश की अस्सी प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है। खरीफ फसल के दौरान आधे से ज्यादा खाद्य पदार्थों की पैदावार होती है जिसमें धान, जूट, गन्ना, दालें प्रमुख हैं। वनइंडिया हिंदी से बात करते जौनपुर किसान अशोक पांडे ने कहा कि अगर वाकई में इस बार इंद्र देवतामेहरबान रहते हैं तो ये हमलोगों के बढ़िया खबर है क्योंकि इससे हमारी आधी समस्याओं का अंत हो जाएगा और महंगाई में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: 'मेकुनु चक्रवात': कर्नाटक के तटीय इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!