क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
IIT JEE Advanced 2017 result: चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी बने TOPPER
नई दिल्ली। देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन्स का रिजल्ट आज जारी हो गया है। यह एग्जाम 21 मई को हुआ था।

इस बार लड़कों ने बाजी मारी है, चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ऑल इंडिया रैंक के टॉपर हैं, वहीं दूसरे स्थान पर पुणे के अक्षत चुग हैं और तीसरे स्थान पर दिल्ली के अनन्य अग्रवाल हैं। राजस्थान कोटा स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के छात्र सूरज यादव ने JEE एडवांस में ऑल इंडिया 5वां रैंक हासिल किया है।
टॉपर की खास बातें
- सर्वेश ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया 55 वीं रैंक हासिल की थी, सर्वेश आईआईटी बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहते हैं,
- आईआईटी रुड़की जोन से एक्जाम देने वाले सर्वेश ने 339 अंक हासिल किए हैं।
- मेहतानी को मैथ्स में 120, फिजिक्स में 104 और कैमिस्ट्री में 115 मार्क्स मिले हैं।
जानिए कैसे देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए आप www.jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- उसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
- जिसे डाउनलोड करके आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
- जानकारी के मुताबिक 12 लाख अभ्यर्थी देशभर में जेईई मेन में शामिल हुए थे।
- आपको बता दें कि यह परीक्षा 1.7 लाख स्टडेंट्स ने दी थी।
Sarvesh Mehtani from Panchkula secures first all-India rank in IIT- Joint Entrance Exam
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
- यह एग्जाम वो ही स्टूडेंट्स दे सकते हैं जिन्होंने JEE (Main) की परीक्षा पास की हो।
- आईआईटी जेईई एडवांस का एग्जाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आयोजित कराता है।
- परिणाम घोषित किए जाने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी-वाइज ऑल इंण्यिा रैंक (एआईआर) ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
- उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर मैसेज भी भेजे जाएंगे।
-