क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Strike: भारतीय फाइटर्स ने पाकिस्‍तान के लिए बिछाया था 'खास जाल', ऐसे रखा पेट्रोलिंग विमानों को दूर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पुलवामा का बदला लेने के लिए बीते 26 फरवरी को इंडियन आर्मी ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश कैंप पर एयर स्‍ट्राइक किया था तो एक खास चक्रव्‍यूह रचा था। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी कॉम्बेट एयर पैट्रोल को रोकने के लिए IAF के कुछ फाइटर प्लेन पंजाब प्रांत के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर की तरफ बढ़े ताकि असल स्ट्राइक वाले कैंप से पाकिस्तानी एयर पैट्रोल विमानों को दूर रखा जा सके। जबकि असल एयर स्ट्राइक 26 फरवरी को आईएएफ ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट स्थित जैश कैंप पर की थी।

Air Strike: भारतीय फाइटर्स ने पाकिस्‍तान के लिए बिछाया था खास जाल, ऐसे रखा पेट्रोलिंग विमानों को दूर

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मिराज-2000 और सुखोई-30एमकेआई, आईएल-78 और एडब्लूएसीएस (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) एयरक्राफ्ट के अलावा दूसरे एयरक्राफ्ट्स ने फॉरवर्ड एयरबेस की जगह ग्वालियर, आगरा और बरेली से उड़ाने भरीं। इन एयरक्राफ्ट ने इस अचानक हुई स्ट्राइक के लिए गोपनीयता बरतते हुए एलओसी के साथ मुजफ्फराबाद सेक्टर का घुमावदार रूट लिया। TOI के मुताबिक 'सुखोई-30एमकेआई के इस 'जाल' के लिए भारत के पंजाब से उड़ान भरी ताकि ऐसा दिखाया जा सके कि स्ट्राइक ऑफरेशन को जैश के बहावलपुर स्थित मुख्यालय की तरफ अंजाम दिया जा रहा है।

पाकिस्तान इस 'झांसे' में फंस गया और उसके फाइटर्स हवा में इसी रास्ते की तरफ बढ़े।' उन्होंने आगे बताया, 'इस 'जाल' का परिणाम यह हुआ कि असल में जहां स्ट्राइक की गई वहां कोई भी पाकिस्तानी फाइटर नहीं था...सबसे पास मौजूद फाइटर भी लगभग 150 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर था। इससे पाकिस्तान का वह दावा भी खारिज होता है जिसमें कहा गया था कि आईएएफ फाइटर्स ने बिना कुछ हासिल किए ही बम गिराए। पाक का यह दावा भी उसी तरह गलत साबित हुआ जैसे उसने 27 फरवरी को हवाई हमले में F-16 विमान को इस्तेमाल न करने की बात कही थी।'

English summary
IAF decoy fighters distracted Pakistan air patrols.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X