क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 साल तक के बच्चों का बनेगा Bal Aadhaar, जानें क्या है बाल आधार और कैसे बनवाएं इसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं आधार से लिंक होती जा रही हैं। जरूरी सेवाओं के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। बच्चों के स्कूल में दाखिले के वक्त भी आपने उनका आधार कार्ड मांगा जा रहा है। ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नया आधार कार्ड जारी किया है। ये आधार कार्ड नीले रंग का होगा, जिसे बाल आधार के नाम से जाना जाएगा। यूआईडीएआई ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

नीले रंग का बाल आधार

नीले रंग का बाल आधार

यूआईडीएआई ने 5 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड पेश किया है। इस नीले रंग के आधार कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड देना होगा। इन नीले रंग के बाल आधार कार्ड को बनवाने के लिए 5 साल से कम आयु के बच्चे का बायोमीट्रिक डिटेल्स लेना जरूरी नहीं होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

हालांकि यूआईडीएआई ने कहा है कि बाल आधार के साथ कुछ शर्ते भी लागू की गई है। जैसे 5 साल की आयु पूरी होने के बाद बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को आधार में अपडेट कराना होगा। इसके लिए आपको किसी भी आधार केंद्र पर जाकर निशुल्क रूप से बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी अपटेड करवानी होगी। वहीं बच्चे के 15 साल पूरे होने के बाद ये जानकारी एक बार फिर से अपटेड करवानी होगी।

 करवाना होगा अपटेड

करवाना होगा अपटेड

अगर आपने 7 साल तक बाल आधार को बच्चे के बायोमेट्रिक डिटेल के साथ अपटेड नहीं करवाया तो ये आधार निष्क्रिय हो जाएगा। ये बाल आधार बच्चे की फॉरेन स्टडी के लिए , उनके स्कॉलरशिप के लिए जरूरी होगा। ऐसे में अब जो भी अभिभावक अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं वो बाल आधार कार्ड बनवाएं।

Comments
English summary
Now to segregate the aadhaar card for children aged below 5 years for whom the aadhaar is mandatory for getting school admission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X