क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओडीशा में भी अब होगी शराब और बियर की होम डिलीवरी, लेकिन इतनी अधिक चुकानी पड़ेगी कीमत

ओडीशा में होगी अब शराब बीयर की ऑनलाइन डिलीवरी

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भी अन्‍य राज्‍यों की तरह शराब और बीयर की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति दे दी है। ओडिशा सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को आदेश देते हुए बताया कि भारतीय निर्मित विदेशी शराब और बीयर की मौजूदा ऑन एंड ऑफ शॉप लाइसेंसियों द्वारा शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी जा रही हैं। किसी भी आबकारी लाइसेंसधारियों को अपने परिसर में शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है।

loquer
इतना ही नहीं ऑनलाइन शराब की बिक्री की जाने वाली शराब की कीमत में कोरोना संकट के चलते स्‍पेशल कोविड फी के तहत उसके एमआरपी रेट से 50 फीसदी की बढोत्‍तरी कर दी है।ओडिशा सरकार ने पिछले साल (2019-20) में प्रचलित 50% MRP द्वारा विदेशी शराब और बीयर की सभी प्रकार की कीमत में बढ़ोत्‍तरी की है।

बता दें लॉकडाउन 3 में ही केन्‍द्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की छूट दे दी थी लेकिन कई राज्यों में शराब की दुकान खुलते ही सोशल डिस्‍टेंसिंग की जमकर धज्जिायां उड़ी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शराब और बियर की ऑनलाइन बिक्री कर डिलीवरी करने का आदेश दिया था। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलते ही अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके बाद सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का प्रावधान किया था। उसके बाद पंजाब में भी ऐसे हालात बने, जिस पर वहां भी होम डिलीवरी शुरू कर दी गई थी। हालांकि इन दोनों राज्यों में शराब की दुकान वाले ही डिलीवरी करवा रहे हैं। अभी स्विगी और जोमैटो को इजाजत नहीं दी गई है। स्विगी के मुताबिक कई अन्य राज्यों से भी शराब की डिलीवरी को लेकर बात चल रही है। जल्द ही सरकार इस पर फैसला ले लेगी।
online
ओडिशा में शनिवार को दोबारा 80 नये कोरोना संक्रमित मरीज के पहचान हुई। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1269 हो गई है। इनमें से 436 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि सात लोगों की मृत्यु अब तक हुई हैं। नए संक्रमित पाए गए 80 मरीजों में से 73 क्‍वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 7 स्थानीय इलाके से हैं। वहीं स्थानीय संक्रमित मरीज किन किन लोगों के संपर्क में आए हैं, उसकी तलाश की जा रही है।

केरल में शराब की दुकानों पर लागू किया गया सबरीमाला मंदिर वाला वर्चुअल क्यू पैटर्न, जानिए इसके बारे मेंकेरल में शराब की दुकानों पर लागू किया गया सबरीमाला मंदिर वाला वर्चुअल क्यू पैटर्न, जानिए इसके बारे में

Comments
English summary
Home delivery of liquor and beer will be done in Odisha too, but the price will have to be paid so much
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X