Attention: आप भी कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीदने के चक्कर में तो नहीं पड़ गए!
बंगलुरू। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन और धारा अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द करने के संकल्प पेश करने और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संविधान आदेश 2019 के तहत अधिसूचना जारी करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर, लेह और लद्दाख में प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने वाले विज्ञापनों की बाढ़ सी आ गई है. विज्ञापन देने वाले ठग जम्मू-कश्मीर में सस्ते दरों पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।

व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर किए जा रहे विज्ञापनों में श्रीनगर के प्राइम लोकेशन में सस्ते दर में प्रॉपर्टी दिलाने का दावा किया जा रहा है, इनमें अनंतनाग, पुलवामा, बारामूला जैसे प्राइम लोकेशन शामिल है और प्लॉट की कीमत 6000से 11000 रुपए प्रति गज दर्शाया गया है। यही नहीं, विज्ञापन के मुताबिक 11000 रुपए चुकाकर कोई भी प्लॉट पर कब्जा पा सकता है और शेष राशि 12 माह से 36 माह के आसान किस्तों पर अदा करने की सुविधा भी दी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि श्रीनगर के लालचौक जैसे पॉश इलाके में भी प्लॉट11-14 लाख रुपए में दिलाने का दावा किया गया है।
दरअसल, पड़ताल के बाद पता चला कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे विज्ञापन भ्रामक ही नहीं, बल्कि झूठे हैं. हालांकि अनुच्छेद 370 और धारा 35ए के हटने के बाद अब कोई भी भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीद सकेगा, लेकिन सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे विज्ञापन महज हॉक्स के अलावा कुछ नहीं है।
सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे एक मैसेज में कहा गया है, 'जीएसटी समेत महज 11.25 लाख रुपए में कश्मीर के लाल चौक मार्ग पर प्लॉट बुक कराएं, अब कश्मीर में अनुच्छेद 370 हट चुका है। यह योजना सीमित समय के लिए है। इतना ही नहीं,विज्ञापन देने वाले ने मैसेज में अधिक जानकारी के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। हालांकि दिए गए नंबर कॉल करने पर पता चला कि नंबर और मैसेज दोनों भ्रामक हैं।
अधिक जानकारी के लिए वन इंडिया टीम ने जब विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर कॉल किया गया तो फोन नंबर अमान्य निकला। हालांकि उक्त मोबाइल नंबर कोलकाता बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी ईडेन रियलिटी का बताया जा रहा है, जिसने ऐसे किसी भी विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें कश्मीर में प्लॉट बेचने की बात कही गई हो.
मामले पर रियल एस्टेट फर्म ईडेन रियलिटी के एक प्रतिनिधि का कहना है कि कोई उनकी कंपनी के फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पुलिस की साइबर सेल को दे देी गई है। लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे विज्ञापन पर भरोसा नहीं करने को कहा है।
उल्लेखनीय है जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटानेे का संकल्प प्रस्ताव राज्यसभा में पास होने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स मसलन, फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप मैसेंजर अजीबोगरीब मीम्स से पट गया है. यूजर्स गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी की जमकर प्रसंशा कर रहे हैं और कश्मीर समस्या को सुलझाने के दिशा किए गए उनके प्रयासों की भी खूब वाहवाही कर रहे हैं.
कश्मीर के नेताओं को गुप्त ठिकानों में कैद किया गया- राहुल गांधी