क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब माल्या से पूछा गया कि आप वापस भारत कब आएंगे, ये दिया जवाब

Google Oneindia News

Recommended Video

India Vs England:Vijay Mallya Match देखने पहुंचा Oval,India वापसी पर दिया ये जवाब| वनइंडिया हिंदी

ओवल। देश के तमाम बैंकों को नौ हजार करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाले उद्योगपति विजय माल्या को एक बार फिर से भारत-इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान ओवल में देखा गया। इस दौरान विजय माल्या अपने चिर-परिचित अंदाज में मैच देखने पहुंचे थे। मैच देखने के बाद जब माल्या वापस जा रहे थे तो मीडिया ने उनसे भारत वापसी को लेकर सवाल पूछा, जिसपर माल्या भड़क गए। माल्या मीडिया के सवाल से खुश नहीं थे, हालांकि उन्होंने कहा कि यह जज पर निर्भर है कि मैं कब वापस भारत लौटूंगा।

इंटरव्यू नहीं दूंगा

इंटरव्यू नहीं दूंगा

यही नहीं मीडिया के सवाल पूछने के बाद माल्या ने झुंझलाते हुए कहा कि आप यहां कबतक खड़े रहेंगे, मैं जबतक यहां खड़ा हूं क्या आप भी यहां खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यहा मैंच देखने आया हूं और किसी भी तरह का मीडिया इंटरव्यू नहीं दूंगा, इसके बाद वह अपनी कार में बैठे और हाथ हिलाते हुए चल दिए। माल्या इससे पहले भी लंदन में भारत-इंग्लैंड का मैच देखने के लिए पहुंचे थे। मैच के दौरान माल्या सफेद ट्राउजर और ब्लेजर पहनकर पहुंचे थे। माल्या अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ यहां मैच देखने के लिए पहुंचे थे।

फरार हैं

फरार हैं

आपको बता दें कि विजय माल्या के खिलाफ करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है, जिसके बाद से वह भारत से फरार चल रहे हैं और एजेंसी ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है। भारतीय एजेंसियां लगातार उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश में जुटी हैं, हालांकि उन्हें अभी तक इसमे कोई सफलता नहीं मिली है। भारत में माल्या की कई संपत्तियां हैं, ऐसे में जिस तरह से माल्या भारत से फरार हैं, माना जा रहा है कि उनकी संपत्तियों को नीलाम करके बैंकों का कर्ज वापस किया जा सकता है।

यूके में चल रहा है केस

यूके में चल रहा है केस

गौरतलब है कि माल्या के ऊपर हजारों करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। हाल ही में माल्या को उस वक्त झटका लगा था जब ब्रिटिश हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि अधिकारी लंदन स्थित माल्या की संपत्तियों की जांच और जब्ती कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी, जानिए क्या है आपके शहर में दाम

Comments
English summary
Here is what Vijaya Mallya said when asked about his return to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X