क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीबी के मरीजों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की गाइडलाइन जारी, जरूर कराएं कोरोना टेस्‍ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने टीबी से पीडि़त सभी मरीजों के लिए कोरोना के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है। मंत्रालय ने टीबी मरीजों को कोरोना जांच कराने की सलाह जारी की है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि टीबी से पीड़‍ित मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में दोगुने से अधिक होता है। इसलिए इलाजरत सभी मरीजों की कोरोना जांच होनी चाहिए। हाल के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के 0.37 से लेकर 4.47 फीसद मरीजों में टीबी का संक्रमण तेजी से हुआ है।

Recommended Video

Coronavirus : TB Patients के लिए Health Ministry ने जारी की गाइंडलाइंस | वनइंडिया हिंदी
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने टीबी से पीडि़त सभी मरीजों के लिए कोरोना के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है। मंत्रालय ने टीबी मरीजों को कोरोना जांच कराने की सलाह जारी की है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि टीबी से पीड़‍ित मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में दोगुने से अधिक होता है।

गाइड लाइन जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान टीबी खतरे को और बढ़ा देती है। यही नहीं, टीबी से पीडि़त मरीजों में कोरोना का खतरा औरों के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। जिन टीबी के मरीजों का अच्छा खान-पान नहीं है और वे धूमपान भी करते हैं, उनके लिए कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक बन रहा है। कहा गया है कि टीबी से पीडि़त सभी की कोरोना जांच और कोराना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की टीबी की जांच जरूर होनी चाहिए।

यही नहीं आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में जनवरी से जून माह के बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण टीबी से पीड़ित नए रोगियों की संख्या में 26 फीसद की गिरावट आई है। मंत्रालय ने कहा है कि अध्ययन से पता चला है कि टीबी से उबर चुके या उससे पीड़ित मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। सरकार ने कहा है कि टीबी और कोरोना दोनों ही संक्रामक बीम‍ारियां हैं और सबसे पहले लंग्‍स पर अटैक करती हैं।

अमेरिकी कंपनी को कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में बड़ी सफलता, बुजुर्गों पर भी बराबर असरअमेरिकी कंपनी को कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में बड़ी सफलता, बुजुर्गों पर भी बराबर असर

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा 75,760 नए कोरोना केस

भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,10,234 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 75,760 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 1,023 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। 25,23,771 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 60,472 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.19 प्रतिशत है। 26 अगस्त को 9,24,998 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Comments
English summary
Ministry of Health releases a guidance note on Bi-directional Tuberculosis-COVID screening and screening of TB among influenza-like illness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X