क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC Women's T20 World Cup में मिली जीत के बाद शेफाली वर्मा के घर पहुंचे हरियाणा सीएम खट्टर, दी बधाई

आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप में देश की महिला टीम को मिली जीत के बाद रोहतक में भारतीय कप्तान शैफाली के घर जाकर उनके परिवार को बधाई दी।

Google Oneindia News

khattar

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी 19 टी-20 विश्व कप फाइनल में कैप्‍टन शेफाली वर्मा के नेतृत्व में जबरदस्‍त जीत हासिल कर देश को गौरान्वित किया। टी 20 में देश की महिला टीम को मिली इस जीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में भारतीय कप्तान शेफाली के घर जाकर उनके परिवार को बधाई दी।

बता दें शेफाली ने 29 जनवरी को हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में शिखर मुकाबले में 15 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम को ये ऐतिहासिक जीत हासिल करवाने के लिए रनों का लक्ष्य पूरा करने अपनी टीम की मदद की।

याद रहे शेफाली हरियाणा के रोहतक की मूल निवासी हैं और अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत वाले मैच का नेतृत्व किया। इसके बाद सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने व्यक्तिगत रूप से कैप्‍टन के घर पर जाकर उनके परिवार को बधाई दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारतीय कप्तान शेफाली के दादा से मुलाकात की और उन्हें और परिवार के बाकी लोगों को बधाई दी।

खट्टर ने 30 जनवरी को रोहतक में शेफाली के घर से तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की और उनके परिवार के साथ मिठाई बांटी । हरियाणा के सीएम ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है।

खट्टर ने लिखा विजेता भारतीय टीम की कप्तान शेफल वर्मा के रोहतक स्थित घर पर पहुंचा व उनके दादा जी को मिठाई खिलाकर बिटिया की उपलब्धि पर बधाई दी। बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर समस्त देशवसियों को गर्व है।

गौरतलब है कि शेफाली कैप्‍टन के रूप में भारत अंडर -19 का नेतृत्व करने के अलावा शेफाली ने पूरे टूर्नामेंट में 172 रन बनाए, जो कि हमवतन श्वेता सहरावत और इंग्लैंड के ग्रेस स्क्रिवेंस के बाद तीसरे सबसे अधिक रन स्कोर किया ।

बीजेपी के साथ जाने के बजाय मौत को तरजीह दूंगा- बिहार सीएम नीतीश कुमार का ऐलानबीजेपी के साथ जाने के बजाय मौत को तरजीह दूंगा- बिहार सीएम नीतीश कुमार का ऐलान

Recommended Video

U-19 T20 World Cup: Team India के खिलाड़ियों के घरवालों ने जमकर मनाई खुशी, Video | वनइंडिया हिंदी

English summary
Haryana CM reached Shefali Verma's house after the victory in ICC Women's T20 World Cup, congratulated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X