क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Homai Vyarawalla: भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार, जिसने खींची कई ऐतिहासिक तस्वीरें

गूगल ने आज जिस शख्सियत पर डूडल बनाया है, वो हैं होमी व्यारावाला। होमी को भारत की पहली महिला फोटोजर्नलिस्ट होने का सम्मान प्राप्त है। उनके 104वां जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर और 'फर्स्ट लेडी ऑफ द लेंस' का खिताब देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Google Oneindia News

Homai Vyarawalla Google Doodle

नई दिल्ली। गूगल ने आज जिस शख्सियत पर डूडल बनाया है, वो हैं होमी व्यारावाला। होमी को भारत की पहली महिला फोटोजर्नलिस्ट होने का सम्मान प्राप्त है। उनके 104वां जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर और 'फर्स्ट लेडी ऑफ द लेंस' का खिताब देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। होमी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के अलावा राजनीतिज्ञों की ऐतिहासिक तस्वीरें खींचीं थीं जो आज म्यूजियमों का हिस्सा हैं।

होमी का जन्म 1913 में गुजरात के नवसारी में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनके पिता थियेटर कंपनी में काम करते थे इसलिए उनका बचपन काफी जगह सफर करते हुए बीता। उन्होंने आर्ट स्कूल और बॉम्बे यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई तो पूरी तर ली लेकिन दिल अटक गया तस्वीरों में। वो रोजाना मुंबई की सड़कों पर भटकते हुए तस्वीरें खींचा करती थीं।

उन्होंने एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर अपनी पहली नौकरी मैगजीन 'द इलेस्‍ट्रेटिड वीकली' के लिए की थी। होमी ने ऐसे वक्त में फोटोजर्नलिस्म में कदम रखा, जब महिलाओं के लिए ऐसे पेशे ठीक नहीं माने जाते थे। एक महिला होकर दिनभर भटकते हुए तस्वीरें खींचना, तब काफी हिम्मत भरा काम हुआ करता था।

उन्होंने लाल किले पर फहराये गए पहले झंडे की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की। लॉर्ड माऊंटबेन्टन की भारत से विदाई, नेहरू की सिगरेट पीते हुए तस्वीर, महात्मा गांधी की मृत्यु, दलाई लामा का भारत में प्रवेश जैसी कई महत्वपूर्ण तस्वीरें खींचीं। नेशनल गैलरी ऑफ माडर्न आर्ट, मुंबई ने इन तस्वीरों को प्रदर्शित भी किया। फोटोजर्नलिस्म में उनके योगदान के लिए साल 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा।

अपने पति कि मौत के बाद होमी ने फोटोग्राफी छोड़ दी और वडोदरा आकर बस गईं। पति की मौत के कुछ सालों बाद उन्होंने अपने इकलौते बेटे को भी खो दिया। भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट ने 15 जनवरी, 2012 को 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसें लीं।

ये भी पढ़ें: इको-फ्रेंडली सैनेटरी नैपकीन का इस्तेमाल करती हैं दीया मिर्जा, क्या होते हैं ये और क्या हैं फायदे?

Comments
English summary
Google Doodle Homai Vyarawalla - Google celebrates India's first woman photojournalist's birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X