क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात चुनाव: कांग्रेस के ऑफर पर बोले हार्दिक, मैं चुनाव नहीं लड़ सकता- बीजेपी के खिलाफ एकता जरूरी

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने खुले तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को ये न्योता भेजा है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2014 के बाद से ही लगातार चुनावों में हार रही कांग्रेस के लिए अगली बड़ी अग्निपरीक्षा है गुजरात। गुजरात में बीते 25 साल से भारतीय जनता पार्टी का शासन है। इतना ही नहीं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीति का चाणक्य माने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह राज्य भी है। लिहाजा गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक ऐसा दांव खेला है जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक समेत दूसरे युवा नेताओं को साथ आने का न्योता दिया है। साथ ही बीजेपी विरोधी ध्रुवों को साथ आने का निमंत्रण दिया है। कांग्रेस अगर अपने इस मंसूबे में कामयाब हो जाती है तो गुजरात में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी। इसी बीच हार्दिक पटेल ने कहा है' हमें बीजेपी के खिलाफ संगठित होने की जरूरत है। ये केवल बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव नहीं है बल्कि 6 करोड़ गुजरातियों के लिए भी चुनाव है। संविधान के मुताबिक मैं चुनाव नहीं लड़ सकता और न ही कोई जरूरत है। लेकिन बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।'

 कांग्रेस ने दिया न्योता

कांग्रेस ने दिया न्योता

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने खुले तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को ये न्योता भेजा है। भरत सिंह सोलंकी ने पाटीदारों ने नेता हार्दिक पटेल को न्योता तो दिया ही है साथ ही पिछड़ी जाति के नेता अल्पेश ठाकुर और दलितों के लिए काम करने वाले जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस के साथ आने का खुला निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा भरत सिंह सोलंकी ने जनता दल यूनाइटेड के नेता छोटू भाई वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण भेजा है।

हर तरह के विकल्प खुले

हर तरह के विकल्प खुले

गुजरात कांग्रेस चीफ भरत सिंह सोलंकी यह भी कहा है कि चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने बताया कि जो नेता कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका भी स्वागत है। साथ ही अगर वो अपने दम पर चुनाव में जाना चाहते हैं, तो कांग्रेस उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार है। कुल मिलाकर कांग्रेस हर उस व्यक्ति को साथ लाना चाहती है जो बीजेपी विरोधी हैं और जिससे बीजेपी को परास्त किया जा सके।

 हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल

हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल

गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं जिसको जितने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत लगा रखी है। किसी तरह की चूक ना हो जाए इसके लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारा जा चुका है। क्या अपने एक समान लक्ष्य के लिए हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर क्या साथ आ सकते हैं? इस सवाल के जवाब में जिग्नेश का कहना है कि दलितों के हितों के लिए अगर ऐसा करना पड़ा, तो वो पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी एकता मंच के संयोजक अल्पेश ठाकुर ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा में 182 सीटें है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को खत्म हो रहा है।

तमिल फिल्म के सीन में जीएसटी को गलत ढंग से दिखाने पर बीजेपी नाराज, डायलॉग हटाने की मांगतमिल फिल्म के सीन में जीएसटी को गलत ढंग से दिखाने पर बीजेपी नाराज, डायलॉग हटाने की मांग

Comments
English summary
gujrat election:I can't contest election but unite against bjp says Hardik Patel on congress offer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X