क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में घटी सीटों पर मंत्री का बयान, कसाई और तस्करों ने भाजपा को वोट नहीं दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गत वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार छठी बार जीत दर्ज करने में सफल हुई, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी की सीटों में कमी आई है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा सीटों में आई कमी की वजह कसाइयों व तस्करों का भाजपा वोट नहीं देना बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने गोहत्या के खिलाफ सख्ती दिखाई और तस्करी को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए सख्त कानून बनाया उसकी वजह से इन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है।

pradeep sinh

आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में गुजरात चुनाव के नतीजे आए, कुल 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 19 फरवरी को बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए जडेजा ने कहा कि कई स्कूलों के मालिक इस बात से नाराज थे कि उनके स्कूल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कानून बना दिया गया, जो लोग केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल बनाए जाने से नाराज थे उन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं तिया, लेकिन हम उन लोगों को लेकर परेशान नहीं हैं।

जडेजा ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ 77 सीटों पर जीत बावजूद इसके कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को जाति और संप्रदाय के आधार पर भड़काने की कोशिश की। कांग्रेस के नेता दावा करते थे कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी और 125 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, लेकिन उन्हे सिर्फ 77 सीटों पर ही जीत मिली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जडेजा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता जिन्होंने कभी भी मंदिर का दर्शन नहीं किया वह भी चुनाव से पहले कई बार मंदिर गए, लेकिन इसके बावजूद भी वह गुजरात में सत्ता में नहीं आ सके।

इसे भी पढ़ें- भाजपा के बाद अब कांग्रेस को भी मिलेगा नया हेडक्वॉर्टर

Comments
English summary
Gujarat Minister Pradeepsinh Jadeja says butchers and bootleggers did not vote to BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X