क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्राउंड रिपोर्ट-बिहार में बच्चियों के घरौंदे को कोठा किसने बनाया?

रानी (बदला हुआ नाम) ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें आंटी ब्रजेश के कमरे में सोने के लिए बोलती थी. इन लड़कियों ने बताया है कि जब वो सुबह उठती थीं तो उनकी पैंट नीचे गिरी रहती थी.

एक पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बालिका गृह में साथ रहने वाली किरण आंटी उन्हें ग़लत काम करने पर मजबूर किया करती थी.

By रजनीश कुमार बीबीसी संवाददाता, मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) से
Google Oneindia News
बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

इस इमारत की दीवार पर लिखा है- 'बालिका गृह, देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चियों हेतु'. अब जो सुनने को मिल रहा है उस आधार पर इसे मिटाकर कोई 'यातना गृह' लिख दे तो शायद कुछ ग़लत नहीं होगा.

इसकी सीढ़ियों पर एक कुत्ता सो रहा है. सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान मेरा पैर उसकी पूंछ पर चला गया, लेकिन उसकी आंख तक नहीं खुली.

बच्चियों ने अदालत में यही बताया है कि उन पर भी कई पैर चढ़े, लेकिन वो नशे की दवाई खिलाए जाने के कारण सोती रहीं.

कमरों में लक्ष्मी और दुर्गा के कैंलेंडर टंगे हैं. ऐसा लगा रहा मानों कोई क़ैदखाना कुछ ही घंटों पहले ख़ाली किया गया हो और ईश्वर की इन तस्वीरों को जानबूझकर यहीं छोड़ दिया गया हो.

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

30 मई तक 6 से 18 साल की उम्र तक की 46 लड़कियां यहां थीं. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने इन बच्चियों की कभी हँसी या किलकारी नहीं सुनी और अब वो जो सुन रहे हैं वो न सुनते तो ज़्यादा अच्छा होता.

बच्चियों ने इस अल्पावास में लंबी अवधि की प्रताड़ना की जो कहानी बताई है उसे सुनकर ख़ून ठंडा पड़ जाए या ख़ून खौलने लगे इसे तय नहीं किया जा सका है.

शहर ख़ामोश है. क्यों ख़ामोश है यह सवाल अब पुराना और अप्रासंगिक होता जा रहा है. इन बच्चियों की देखरेख के लिए सरकार लाखों की रक़म देती थी या बालिका गृह को कोठे में बदल देने के लिए, इसे अदालत तय करेगी.

विपक्ष का कहना है कि जिन पर बच्चियों के साथ रेप के आरोप हैं उनको राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. विधानसभा में रेप अभियुक्तों के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें लहराई जा रही हैं.

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस की 'कोशिश' टीम ने बिहार के कई ज़िलों में चलाए जा रहे बालिका गृहों को लेकर इसी साल फ़रवरी महीने में 'सोशल ऑडिट' किया था.

'लड़कियों के साथ दुष्कर्म की आशंका'

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

दो महीने तक कोई कार्रवाई नहीं

सोशल ऑडिट की रिपोर्ट बिहार के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई. 100 पन्नों की इस रिपोर्ट में प्रदेश भर के बालिका गृहों के हालात और वहां रह रहीं बच्चियों के साथ होने वाले व्यवहारों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.

हालांकि सबसे ज़्यादा चर्चा मुज़फ़्फ़रपुर के बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों के साथ हुए बर्ताव की हो रही है.

15 मार्च को सौंपी गई यह रिपोर्ट दो महीने तक समाज कल्याण विभाग में धूल खाती रही. 26 मई को ज़िलों की बाल संरक्षण इकाई को रिपोर्ट भेजी गई.

इसी दिन मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने एक पत्र समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भेजा.

28 मई को वहां से जवाब आया कि सेवा संकल्प और विकास समिति के बालिका गृह में रह रही बच्चियों को कहीं और शिफ़्ट किया जाए और एफ़आईआर दर्ज की जाए.

30 मई को यहां से सभी 46 बच्चियों को मोकामा, पटना और मधुबनी में शिफ़्ट किया गया और 31 मई को एफ़आईआर दर्ज की गई.

बिहार के सरकारी बालिका गृह में 'यौन शोषण'

पुलिस जांच
BBC
पुलिस जांच

रिपोर्ट में क्या लिखा है?

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस यानी टिस की इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. टिस की 'कोशिश' टीम के प्रमुख मोहम्मद तारिक़ ने बीबीसी से कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार की प्रॉपर्टी है और उसे वही सार्वजनिक कर सकती है.

तारिक़ का कहना है कि उन्हें जो काम करने के लिए कहा गया था वो काम किया और अब सरकार का काम है कि इसकी जांच करे. बीबीसी के पास टिस की इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से हैं. यह रिपोर्ट बिहार के सभी ऐसे अल्पावासों के लिए है, लेकिन मुज़फ़्फ़रपुर के बालिका गृह पर गंभीर चिंता जताई गई है.

मुज़फ़्फ़रपुर के जिस बालिका गृह को लेकर बिहार की नीतीश सरकार को सीबीआई जांच से मुकरने के बाद स्वीकार करने पर मजबूर होना पड़ा उस पर टिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ''सेवा संकल्प एवं विकास समिति के इस बालिका गृह में रह रही बच्चियों की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. यहां रह रही कई बच्चियों ने अपने साथ होने वाली हिंसा के बारे में बताया है. इन बच्चियों ने कहा है कि उन्हें यौन प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी तत्काल जांच की ज़रूरत है. इस पर तत्काल क़ानूनी क़दम उठाया जाना चाहिए. यहां जिन हालात में बच्चियां रह रही हैं वो काफ़ी दुखद है. इन बच्चियों के लिए थोड़ी सी भी खुली जगह नहीं है और यह किसी क़ैदखाने की तरह है.''

31 मई को एफ़आईआर दर्ज होने का बाद 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. बाल संरक्षण विभाग के दिलीप शर्मा को पुलिस अब तक गिरफ़्तार नहीं कर पाई है.

मुजफ़्फ़रपुर का यह बालिका गृह शहर के साहु पोखर इलाक़े में है. शहर का चर्चित रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान भी पास में ही है.

यहां रह रहीं ये लड़कियां या तो बदनाम बस्तियों से लाई गई थीं या किसी आपदा में अपने परिवार को खोने के बाद बेसहारा होकर यहां पहुंची थीं.

रेप की घटनाओं पर क्यों नहीं खौलता भारत का ख़ून

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

प्रदेश के प्रभावाशाली व्यक्ति चला रहे थे बालिका गृह

यह बालिका गृह शहर के ही ताक़तवर व्यक्ति ब्रजेश ठाकुर के घर में चल रहा था. ब्रजेश ठाकुर का घर भी उसी परिसर में है. उनके घर का प्रवेश द्वार और बालिका गृह का प्रवेश द्वार ठीक आमने-सामने है. ब्रजेश ठाकुर का शुमार प्रदेश के प्रभावाशाली लोगों में है.

यहां की बच्चियों ने ब्रजेश ठाकुर की पहचान करते हुए बताया है कि उनके साथ वो यौन दुर्व्यवहार कराते थे. इसी आधार पर पुलिस ने ठाकुर को गिरफ़्तार किया है.

सेवा संकल्प एनजीओ भी इन्हीं का है. शहर के पत्रकारों का कहना है कि ठाकुर की दबंगई का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया तो वो अपनी गाड़ी से थाना पहुंचे.

पुलिस ने तीन जून को सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें ब्रजेश ठाकुर के अलावा किरण कुमारी (चकना, सरैया), चंदा कुमारी (छोटी कल्याणी), मंजू देवी (रामबाग), इंदु कुमारी (संजय सिनेमा रोड, ब्रह्मपुरा), हेमा मसीह (पुरानी गुदरी नगर), मीनू देवी (रामपुर, एकमा) तथा नेहा (मालीघाट, मिठनपुरा) शामिल हैं.

इनकी नियमित जमानत निचली अदालत से ख़ारिज हो चुकी है. कई अभियुक्तों ने ज़मानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है.

मुज़फ़्फ़रपुर से मधुबनी, मोकामा और पटना भेजी गईं बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है. अधिकारियों के मुताबिक़, 42 बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिनमें 29 के साथ, यौन शोषण की पुष्टि हुई है. पुलिस ने केस डायरी भी क़रीब-क़रीब तैयार कर ली है.

SPECIAL REPORT: बलात्कार के मुक़दमे जो शुरू तक नहीं हुए

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

ब्रजेश ठाकुर की पैठ

ब्रजेश ठाकुर के कुल 17 एनजीओ बताए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि भले उनके नाम से एनजीओ नहीं हैं, लेकिन असल में सारे एनजीओ उन्हीं के हैं. पुलिस ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि ठाकुर की राजनीति, पुलिस, गुंडा कुनबों और मीडिया में अच्छी पैठ है.

प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि ब्रजेश ठाकुर के घर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ चुके हैं.

शहर के लोगों का भी कहना है कि ठाकुर के घर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी आते रहे हैं.

ब्रजेश ठाकुर की बेटी निकिता आनंद पूछती हैं कि क्या उनके घर में किसी बड़ी हस्ती के आने से उनके पिता गुनाहगार हो जाते हैं?

स्थानीय पत्रकार निकिता के तर्क से समहत हैं, लेकिन उनका कहना है कि राजनीतिक संबधों से सरकार से टेंडर का मिलना आसान हो जाता है.

ब्रजेश ठाकुर प्रातः कमल और न्यूज़ नेक्स्ट नाम से अख़बार भी निकालते हैं. दोनों अख़बारों का दफ़्तर भी इसी बालिका गृह के कैंपस में है.

ब्रजेश ठाकुर के पिता भी अख़बार के धंधे में थे. उन पर अख़बारों के लिए सब्सिडी के काग़ज़ बाज़ार में बेचने के आरोप थे और इसे लेकर उनके घर पर पहले भी सीबीआई की रेड पड़ चुकी है.

गैंगरेप में यूपी, रेप में एमपी टॉप पर

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

बालिका गृह के लिए सरकार मदद

ब्रजेश ठाकुर के घर में जो बालिका गृह चल रहा था उसे सरकार की आर्थिक मदद मिल रही थी. ब्रजेश ठाकुर के घर में यह बालिका गृह 31 अक्टूबर 2013 से चल रहा था.

पिछले पांच सालों से ठाकुर को टेंडर मिलता रहा. बाल संरक्षण विभाग के ही लोगों का कहना है कि ठाकुर के प्रभाव के कारण ही बिना किसी ठोस जांच के समाज कल्याण विभाग ठाकुर को टेंडर देता रहा.

नियम है कि तीन साल बाद उस एनजीओ की पूरी पड़ताल की जाती है तब आगे का टेंडर दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सेवा संकल्प को बच्चियों की देख-रेख और उनके खान-पान पर खर्च के लिए हर तीन महीने पर लाखों की रकम मिलती थी, लेकिन वहां की हालत देखने के बाद लगता है कि लाखों की रक़म के खर्चे पर बच्चियों की ज़िंदगी इतनी बदतर नहीं हो सकती थी. साफ़ है सरकारी पैसों की चोरी सालों से हो रही थी.

बालिका गृह की सभी बच्चियों का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. इन्होंने अपने बयान में बताया है कि कैसे ब्रजेश ठाकुर बाहरी लोगों को बुलाकर उनका यौन शोषण कराते थे.

इनके बयान के बाद पटना के पीएमसीएच में मेडिकल जांच कराई गई और इसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई है.

'नाबालिग' ने पति पर लगाया बलात्कार का आरोप

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

बच्चियों का दर्द

कोर्ट में 10 साल की अमृता (बदला हुआ नाम) ने बताया है कि ब्रजेश ठाकुर बाहरी लड़कों के बुलाकार उनसे ग़लत काम करवाते थे और बाद में मारपीट भी होती थी.

इन बच्चियों ने बताया है कि यौन शोषण में बालिका गृह के सभी स्टाफों की भी मिलीभगत होती थी.

कोर्ट में दिए बयान में एक और लड़की ने कहा है कि खाने में नींद की गोली मिलाकर दी जाती थी और इसे खाने के बाद वो बेहोश हो जाती थीं.

रानी (बदला हुआ नाम) ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें आंटी ब्रजेश के कमरे में सोने के लिए बोलती थी. इन लड़कियों ने बताया है कि जब वो सुबह उठती थीं तो उनकी पैंट नीचे गिरी रहती थी.

एक पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बालिका गृह में साथ रहने वाली किरण आंटी उन्हें ग़लत काम करने पर मजबूर किया करती थी.

फ़ातिमा परवीण (बदला हुआ नाम) ने कोर्ट में बताया है कि जब वो रात में शौचालय जाने के लिए उठती थी तो आंटी बच्चियों को निर्वस्त्र कर साथ सोई होती थीं. इन लड़कियों ने अदालत में यातना के सिहरा देने वाले वाक़यों को बताया है.

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बीजेपी के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र की बहू दिलमणी मिश्रा हैं. दिलमणी मिश्रा ने भी बीबीसी से कहा कि उनकी मुलाक़ात बच्चियों से हुई है और इन बच्चियों ने नशे की दवाई खिलाने की बात उनसे से भी कही है.

दिलमणी मिश्रा ने कहा, ''मेरी मुलाक़ात पटना में इन बच्चियों से हुई. इन्होंने बताया कि रात में इन्हें नशे की दवाई खिलाई जाती थी और ये जब सुबह उठती थीं तो इनके बदन में असहनीय दर्द होता था. दवाई खाने के बाद इन्हें कुछ भी पता नहीं चलता था कि उनके साथ क्या हुआ है.''

ब्रजेश ठाकुर का ड्राइवर भी फ़रार है. ठाकुर के ड्राइवर ने अपने एक दोस्त ड्राइवर को बालिका गृह में 'मज़े' लेने की पेशकश की थी. ठाकुर के ड्राइवर के दोस्त ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बीबीसी से कहा कि उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. उसका कहना है कि वो इस वारदात के बाद से नेपाल फ़रार हो गया है.

हालांकि इस बालिका गृह के आसपास रहने वाले लोग इसे लेकर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं.

25 जुलाई की दोपहर बालिका गृह में तेजस्वी यादव पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए आसपास को लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे. बालिका गृह के ठीक पीछे सरफराज़ अली का घर है. उनका कहना है कि वो ये सब सुनकर हैरान हैं.

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

सरफ़राज़ ने कहा कि यहां की लड़कियां उनसे पूछती थीं कि भैया रमज़ान कब से शुरू हो रहा है? सरफ़राज़ के पास में ही एक महिला खड़ी हैं. उनसे बालिका गृह को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ''ये सब बड़े लोग हैं, हम इनके बारे में क्या जानेंगे? ऐसे भी हमलोग मुसलमान हैं, इनसे बहुत मतलब नहीं रहता है.''

ब्रजेश ठाकुर की बेटी निकिता आनंद का कहना है कि उनके पिता को फँसाया जा रहा है. यहां तक कि निकिता अब बालिका गृह अपने घर में होने से भी इनकार कर रही हैं.

निकिता का कहना है कि संभव है कि ये लड़कियां पहले से ही सेक्शुअली एक्टिव रही हों ऐसे में मेडिकल जांच के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता है कि उनका यौन शोषण यहीं पर हुआ.

बच्चियों का शोषण
BBC
बच्चियों का शोषण

कब क्या हुआ

फरवरी, 2018 : टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की टीम ने राज्य के बालिका गृहों की स्थिति की ऑडिट रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी. रिपोर्ट में लड़कियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की जानकारी दी.

26 मई, 2018 : रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग के निदेशक तक पहुंची.

01 जून, 2018 : बालिका गृह को ख़ाली कराया गया. 44 बच्चियों को पटना, मोकामा और मधुबनी भेजा गया. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा के बयान के आधार पर महिला थाने में एफ़आईआर दर्ज हुई.

02 जून : पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर समेत आठ को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू की. पुलिस टीम बालिका गृह में गई. सील किया गया, काग़जात ज़ब्त किए गए.

03 जून : बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर समेत आठ लोग गिरफ्तार किए गए. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बालिका गृह का निरीक्षण किया. कहा कि यहां जेल से भी बदतर व्यवस्था है.

04 जून : पीड़ित लड़कियों की मेडिकल जांच. लड़कियों ने कुछ लोगों के नाम बताए.

05 जून : बाल कल्याण समिति के सदस्य विकास कुमार गिरफ्तार. कुछ बच्चियों के गर्भवती होने की पुष्टि.

07 जून : ब्रजेश ठाकुर की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई.

09 जून : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बालिका गृह का दौरा किया. कहा- 15 बच्चियों से दुष्कर्म हुआ. सिद्दिकी लेन से अल्पावास गृह खाली कराया गया. इसके संचालन का जिम्मा भी सेवा संकल्प समिति के जिम्मे था.

11 जून : जेल में बंद पांच महिला अभियुक्तों की ज़मानत अर्जी पर पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई. कोर्ट ने केस डायरी की मांग की.

13 जून : बालिका गृह पहुंची सीआइडी व एफएसएल की टीम ने बच्चियों के कपड़े ज़ब्त किए. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष की तलाश में छापे.

14 जून : ब्रजेश ठाकुर समेत सभी अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज.

15 जून : मुज़फ्फ़रपुर में तैनात रहे समाज कल्याण के दो अधिकारी राजकुमार और रोजी रानी निलंबित.

18 जून : सांसद पप्पू यादव पहुंचे. मामले की न्यायिक जांच की मांग की

20 जून : ब्रजेश ठाकुर समेत छह आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर.

21 जून : कोर्ट ने अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर देने से इनकार किया. कहा- गिरफ्तारी के बाद देरी से अर्जी दाखिल हुई.

25 जून : बालिका गृह की 22 बच्चियों के बयान कोर्ट में दाखिल. नशे की दवा खिला रेप की बात कही गई.

27 जून : बाल संरक्षण अधिकारी रवि रोशन गिरफ्तार.

29 जून : पुलिस ने रवि रोशन को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की.

03 जुलाई : सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर.

04 जुलाई : सहायक निदेशक दिवेश शर्मा से पूछताछ.

05 जुलाई : बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा के खिलाफ वारंट.

09 जुलाई : लड़कियों के साथ दुराचार के मामले में पटना हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा.

19 जुलाई : पटना में एक किशोरी का बयान - यौन शोषण की शिकार एक बच्ची की हत्या हो चुकी.

20 जुलाई : पॉक्सो कोर्ट ने बालिका गृह में मृत बच्ची के शव की खोज के लिए जमीन खुदाई का आदेश दिया.

21 जुलाई : ब्रजेश ठाकुर के आवासीय परिसर की खुदाई के लिए शीला रानी को मजिस्ट्रेट बनाया गया.

23 जुलाई : बालिका गृह परिसर की जमीन की जेसीबी से खुदाई. शव का अवशेष नहीं मिला. लोकसभा व विधानसभा में मामला उठा.

24 जुलाई : लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सीबीआई जांच को तैयार. पटना में डीजीपी बोले- जांच में पुलिस सक्षम.

25 जुलाई : तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी नेता मुजफ्फरपुर आये. सीबीआई जांच की मांग. रवि रोशन की पत्नी ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति पर गंभीर आरोप लगाये.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Ground Report Who made Kotha of the childrens house in Bihar
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X