क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

73 दिनों के भीतर देश को मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, मुफ्त लगेगा लोगों को टीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मौजूदा समय में कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। भारत में हर रोज तकरीबन 60 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड जिसे सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रहा है, वह 73 दिन में उपलब्ध हो सकती है। यही नहीं यह वैक्सीन लोगों को नेशनल इम्युनिसेजन प्रोग्राम के तहत मुफ्त में लगाई जाएगी।

Recommended Video

Corona Vaccine : India में 73 दिन में आएगी कोरोना वैक्सीन ,देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका
मुफ्त में लोगों को मिलेगी वैक्सीन

मुफ्त में लोगों को मिलेगी वैक्सीन

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सरकार ने हमे स्पेशल मैन्युफैक्चरिंग के लिए वरीयता पर लाइसेंस दिया है ताकि तेज गति से वैक्सीन का ट्रायल हो सके, यह अगले 58 दिनों में पूरा हो जाएगा। तीसरे चरण में लोगों को पहली खुराक देने का काम शुरू हो चुका है, जबकि दूसरी खुराक 29 दिनों के भीतर दी जाएगी। दूसरी खुराक देने के 15 दिन बाद फाइनल ट्रायल डेटा सामने आएगा। उस समय तक हम कोवीशील्ड को लोगों तक पहुंचाने को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

ट्रायल चल रहा

ट्रायल चल रहा

इससे पहले माना जा रहा था कि अंतिम चरण के ट्रायल में कम से कम 7-8 महीने लग सकते हैं। यह ट्रायल 1600 वालंटियर पर 17 अलग-अलग सेंटर में किया जा रहा है, 22 अगस्त से यह ट्रायल 100-100 के गुट में किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी कई वैक्सीन में से एक वैक्सीन का तीसरे और अंतिम चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। हमे इस बात का पूरा भरोसा है कि इस वर्ष के अंत तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री का दावा

स्वास्थ्य मंत्री का दावा

मीडिया से बात करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इसके अलावा जिन अलग-अलग वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं, उनमें से कुछ साल 2021 की पहली तिमाही तक लोगों को उपलब्ध हो जाएंगी। डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि भारत में तैयार हो रही कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल पूरे होने के बाद इनके प्रभाव का पता चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सफोर्ड की जिस वैक्सीन का उत्पादन भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने किया है, उसे भी जल्द से जल्द मार्केट में लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

ये कंपनियां हैं रेस में

ये कंपनियां हैं रेस में

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि भारत बायोटेक और ज़ाइडस कैडिला के वैक्सीन के ट्रायल पूरे होने के बाद इनके उत्पादन और उन्हें मार्केट में लाने में एक महीने का समय और लगेगा। अगर इनके ट्रायल पूरी तरह सफल साबित होते हैं तो मुझे भरोसा है कि साल 2021 की पहली तिमाही में ये दोनों वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो जाएंगी। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि भारत बायोटेक और ज़ाइडस कैडिला के वैक्सीन के ट्रायल पूरे होने के बाद इनके उत्पादन और उन्हें मार्केट में लाने में एक महीने का समय और लगेगा। अगर इनके ट्रायल पूरी तरह सफल साबित होते हैं तो मुझे भरोसा है कि साल 2021 की पहली तिमाही में ये दोनों वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो जाएंगी।

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के 23 शीर्ष नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर लिखा पत्र, नरेंद्र मोदी-भाजपा का माना लोहाइसे भी पढे़ं- कांग्रेस के 23 शीर्ष नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर लिखा पत्र, नरेंद्र मोदी-भाजपा का माना लोहा

Comments
English summary
Good News: Covid-19 Vaccine to be available in India within 73 days for free.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X