क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव नतीजों के बीच ही दिल्ली भाजपा के इस सांसद ने दे दी सीएम केजरीवाल को जीत की बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के तहत सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है। इस बीच रुझानों में आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा होता दिख रहा है और उसके खाते में 12 सीटें आती दिख रही हैं। कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। इस बीच पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हम दिल्ली में चुनाव परिणाम को स्वीकार करते हैं और अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के लोगों को भी बधाई देते हैं।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गौतम गंभीर ने कहा, 'हम दिल्ली चुनाव के नतीजे को स्वीकारते हैं और मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, मगर हम राज्य के लोगों को समझाने में विफल रहे। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा।'

अबतक के रुझानों में क्‍या है हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से पिछड़ गए हैं। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार यादव से 8,277 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से 1576 मतों से पीछे चल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन शकूरबस्ती निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एससी वत्स से 3159 से आगे चल रहे हैं। श्रम मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।

दिल्ली चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान

दिल्ली चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था। दिल्ली में मतदान समाप्त होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने 9 फरवरी की शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा, जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। आम आदमी पार्टी ने इस आंकड़े को जारी करने में हुई देरी पर सवाल उठाया था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे।

AAP छोड़कर जिन 2 नेताओं ने बीजेपी से लड़ा चुनाव, जानिए क्‍या है उनकी सीटों का हालAAP छोड़कर जिन 2 नेताओं ने बीजेपी से लड़ा चुनाव, जानिए क्‍या है उनकी सीटों का हाल

Comments
English summary
Gautam Gambhir congratulates Arvind Kejriwal as AAP looks set to retain Delhi, says 'We couldn't convince people'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X