क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी की घोषणा के बाद बढ़ गई विदेशी यात्रियों की तादाद, नवंबर में 9.3 फीसदी बढ़े पर्यटक

नोटबंदी के बाद नवंबर महीने में देश में घूमने के लिए आने वाले विदेशियों की संख्या बीते साल के मुकाबले काफी ज्यादा रही है। नवंबर में करीब 8.91 लाख विदेशी यात्री भारत आए।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद एक ओर जहां देशभर में राजनीतिक पार्टियां सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं और आम जनता को हो रही परेशानियों का हवाला दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर विदेशी पर्यटकों को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। नोटबंदी के बाद नवंबर महीने में देश में घूमने के लिए आने वाले विदेशियों की संख्या बीते साल के मुकाबले काफी ज्यादा रही है। नवंबर में करीब 8.91 लाख विदेशी यात्री भारत आए। यह आंकड़ा बीते साल इसी महीने के आंकड़े से 9.3 फीसदी ज्यादा है।

नोटबंदी की घोषणा के बाद बढ़ गई विदेशी यात्रियों की तादाद

पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़े यात्री
आंकड़ों के मुताबिक बीते साल नवंबर में करीब 8.16 लाख विदेशी यात्री भारत आए। जबकि साल 2014 के नवंबर महीने में 7.65 लाख विदेशी भारत आए। इस साल नवंबर में भारत आने वाले विदेशियों से फॉरेन एक्सचेंज अर्निंग (FEE) 14474 करोड़ रुपये हुई, जोकि पिछले साल 12649 करोड़ रुपये थी। इसमें 14.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। नवंबर 2016 में सबसे ज्यादा अमेरिकी यात्री भारत आए। उनके बाद ब्रिटेन और बांग्लादेश के लोगों ने सबसे ज्यादा भारत की यात्रा की। इस साल जनवरी से नवंबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो कुल138845 करोड़ विदेशी यात्री भारत आए। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 121041 करोड़ था। यानी इस साल विदेशी यात्रियों के आने में 14.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

<strong>पढ़ें: एक अकाउंट में जमा हुए 3.42 अरब रुपये, PMO ने तत्काल मांगा जवाब</strong>पढ़ें: एक अकाउंट में जमा हुए 3.42 अरब रुपये, PMO ने तत्काल मांगा जवाब

सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली में उतरे
टॉप 15 देशों से आने वाले यात्रियों की लिस्ट में अमेरिका सबसे पहले है। नवंबर में आने वाले यात्रियों में 15.53 फीसदी अमेरिकी थे। जबकि 11.21 फीसदी यात्री ब्रिटेन से आए। 10.72 फीसदी यात्री बांग्लादेश और 4.66 फीसदी यात्री कनाडा से भारत की यात्रा पर आए। रुस से 4.53 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया से 4.04 फीसदी और मलेशिया से 3.65 फीसदी यात्री भारत आए। विदेश से आए यात्रियों में जर्मनी से 3.53 फीसदी, चीन से 3.14 फीसदी, फ्रांस से 2.88 फीसदी, श्रीलंका से 2.49 फीसदी, जापान से 2.49 फीसदी, सिंगापुर से 2.16 फीसदी, नेपाल 1.46 फीसदी और थाईलैंड से 1.37 फीसदी रहे। देश के टॉप 15 एयरपोर्ट के नजरिए से देखें तो सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली आए। सीधे दिल्ली आने वाले यात्रियों का आंकड़ा 32.71 फीसदी है। इसके बाद मुंबई में 18.51 फीसदी और चेन्नई एयरपोर्ट पर 6.83 फीसदी यात्री उतरे। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 5.89 फीसदी विदेशी यात्रियों ने कदम रखा।

Comments
English summary
Foreign tourist arrival increased upto 9.3 percent in november after demonetisation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X