क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओडिशा में बाढ़ से हालात बिगड़े, 4 की मौत

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Flood
भुवनेश्‍वर। ओडिशा में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने चार और लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रो ने शुक्रवार को कहा कि गंजम जिले की कई नदियों में उफान आ गया है।

पात्रों ने कहा कि दो लाख से अधिक लोगों का संपर्क राज्य के शेष हिस्से से टूट गया है, राहत एवं बचाव अभियान में तीन हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। विशेष राहत आयुक्त पी.के. महापात्रा ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले में गुरुवार की रात एक मकान के गिरने से उसमें सो रहे दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "स्थिति गंभीर है। हम लोगों से अपने मकान की छत पर चले जाने के लिए कह रहे हैं। हम उन्हें बचा लेंगे।" सरकार ने बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में सभी स्कूलों और कालेजों को बंद रखने का आदेश भी दिया है।

ताजा बाढ़ से गंजम के अलावा गजापति, कंधमाल, खुर्दा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज और नयागढ़ जिले भी प्रभावित हैं। राज्य में अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी तटीय रेलवे के भुवनेश्वर स्थित मुख्यालय के अनुसार, कुछ स्थानों पर रेल पटरियों के बाढ़ में डूब जाने से ओडिशा के खुर्दा रोड और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के बीच रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं तथा लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा है।

लगातार हो रही भारी बारिश ने खेल प्रेमियों को भी चिंता में डाल दिया है। कटक के बाराबती स्टेडियम में शनिवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर भी संशय के बादल छाए हुए हैं। सरकार का कहना है कि राज्य के 30 जिलों में से 17 बाढ़ की चपेट में हैं। लगभग 1.2 करोड़ लोग प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
After heavy rains the flood situation is getting grim in several parts of Odisha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X