क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान आंदोलनः किसान संगठनों के भीतर क्या चल रहा है?

किसान आंदोलन में शामिल किसान संगठन हर रोज़ रिव्यू मीटिंग कर के आपस में अपने समन्वय को मज़बूत करते हैं.

By ख़ुशहाल लाली और दिलनवाज़ पाशा
Google Oneindia News
किसान आंदोलन
BBC
किसान आंदोलन

सरकार के साथ 5 दिसंबर को हुई बैठक में यूनियन नेताओं ने हाथ में 'हां या ना' की तख़्ती लेकर स्पष्ट कर दिया कि वो तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने से कम किसी भी बात पर मानने वाले नहीं हैं.

लेकिन सरकार ने थोड़ा लचीलापन दिखाते हुए संशोधन की बात तो की है लेकिन क़ानून रद्द करने का कोई भरोसा नहीं दिया है.

मंगलवार को किसान संगठन भारत बंद करके अपनी ताक़त दिखाएंगे और फिर बुधवार को अगले दौर की वार्ता होगी. जिसमें सरकार ने ठोस प्रस्ताव लाने का वादा किया है.

इस सबके बीच पंजाब की तीस से अधिक किसान यूनियनों और देशभर के संगठनों के बीच भी बहुत कुछ चल रहा है.

किसान संगठन एकजुट रहकर अपनी मांग पर अड़े रहने पर ज़ोर दे रहे हैं. लेकिन सरकार बैक चैनल से बातचीत शुरू करना चाहती है.

किसान यूनियन के नेता रोज सुबह दस बजे सिंघू बार्डर पर मीटिंग करते हैं और उसके बाद शाम को रिव्यू मीटिंग होती है. इन बैठकों में ये सुनिश्चित किया जाता है कि कोई कम्यूनिकेशन गैप नेताओं के बीच ना रहे और सबको पता रहे कि क्या हो रहा है.

इस आंदोलन में पंजाब की 31 किसान यूनियनें शामिल हैं और देश के बाकी किसान संगठन भी समर्थन कर रहे हैं.

तीस किसान यूनियनों का एकजुट संगठन है, बाकी दो बड़ी यूनियनें भी आंदोलन में साथ हैं और केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठकों में हिस्सा लेती हैं.

ये पहली बार है जब पंजाब की सभी किसान यूनियन एक साथ आई हैं और आंदोलन कर रही हैं. जैसे-जैसे आंदोलन आगे बढ़ रहा है, यूनियनों की एकजुटता और भी मज़बूत हो रही है. यही वजह है कि किसान यूनयिन अब अपनी मांग पर अड़ गई हैं.

किसान आंदोलन
BBC
किसान आंदोलन

मांग पर अड़ चुकी हैं यूनियनें

इस आंदोलन में सबसे बड़ी भागीदारी पंजाब के किसानों की है, अधिकतर यूनियनों भी पंजाब की है. ऐसे में जनाक्रोश को देखते हुए यूनियन नेताओं में भी डर है कि यदि वो समझौता करेंगे तो जनता ही उन्हें नकार देगी.

भारतीय किसान मंच एकता के नेता बूटा सिंह कहते हैं, 'कुछ यूनियन नेताओं ने संशोधन पर राजी होने की बात बैठक में कही थी, उन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया.'

कीर्ति किसान यूनियन के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट राजिंद्र सिंह के मुताबिक 'कुछ यूनियन के नेताओं ने बैठक में मध्यमार्ग अपनाने और संशोधनों को स्वीकार करने की बात कही थी. बाकी यूनियन के नेताओं ने इसे खारिज कर दिया.'

वो कहते हैं, 'यूनियनों के नेता भी जनता के आक्रोश को समझ रहे हैं. यूनियनों का काम ही जनभावना को आगे रखना है. जनभावना यही है कि तीनों कृषि क़ानून पूरी तरह रद्द हों.'

पंजाब की किसान यूनियनों ने चार महीनों से ज़मीन पर आंदोलन की तैयारी कर रहीं थीं और उन्होंने समय भी अपने हिसाब से चुना है. किसान धान की फसल काटकर गेहूं बो चुके हैं और अगले कुछ महीने उनके लिए काम कम हैं. ऐसे में किसान कम से कम मार्च तक आंदोलन को खींचने की स्थिति में हैं.

दिल्ली पहुंचने के बाद आंदोलन चलाने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है. दिल्ली के सिख गुरुद्वारे, पंजाब के गुरुद्वारे लंगर चला रहे हैं जबकि सिविल सोसायटी के लोग भी चंदा दे रहे हैं. एनआरआई भी बड़े पैमाने पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के ज़रिए आंदोलनकारी किसानों तक पैसा पहुंचा रहे हैं.

ऐसे में किसान मज़बूत स्थिति में दिखाई देते हैं और यही वजह है कि यूनियनों भी अपनी मांग पर अड़ गई हैं. लेकिन बातचीत में दोनों पक्षों को थोड़ा-थोड़ा पीछे हटना होता है. हमने यही सवाल भारतीय किसान यूनियन उग्राहां ग्रुप के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां के समक्ष रखा.

किसान आंदोलनः किसान संगठनों के भीतर क्या चल रहा है?

किसानों के अस्तित्व का सवाल

उनका कहना है, 'ये सिर्फ एमएसपी की लड़ाई नहीं है, ये खाद्य सुरक्षा की लड़ाई है. ये किसानों के अस्तित्व की लड़ाई है. इसमें सरकार सुधार करके संशोधन के नाम पर कार्पोरेट के हितों को बचाना चाहती है लेकिन हम उसकी इजाज़त नहीं दे सकते क्योंकि अब ये किसानों के चूल्हे की लड़ाई है. हम अपने हाथ की रोटी में कार्पोरेट को हिस्सा नहीं दे सकते हैं.'

वो कहते हैं, 'एक सड़ा-गला सेब है, सरकार चाहती है कि उसका सड़ा हुआ हिस्सा काटकर जो बाकी कुछ सही बचता है हम उसे खा लें, लेकिन हम सड़ा हुआ सेब नहीं खाएंगे. सरकार मान चुकी है कि क़ानून में खामियां हैं, हम इन ख़राब क़ानूनों को स्वीकार नहीं करेंगे.'

मैंने भारतीय किसान यूनियन के एक और नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल का कहना है कि किसान पहले से ही लंबी लड़ाई की तैयारी के साथ आएं हैं, हमारे साथ जो लोग आएं हैं वो भी मानसिक तौर पर लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं.

वो कहते हैं, 'लोग जानते हैं कि सरकार आसानी से नहीं मानेंगी, ऐसे में जब तक सरकार नहीं मानेंगी, हम अपना मोर्चा संभाले रखेंगे. क़ानून रद्द करने से कम किसी भी बात पर हम मानने वाले नहीं है.'

वहीं आंदोलन में शामिल विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूनियन के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करने की पेशकश की थी लेकिन यूनियन नेता छोटे समूह में केंद्रीय मंत्री से मिलने की हिम्मत नहीं जुटा सके.

रविवार को हुई बैठक में कुछ नेताओं ने संशोधन पर सहमत होने का प्रस्ताव रखा जिसे खारिज कर दिया गया.

एक सूत्र के मुताबिक, 'जब कुछ नेताओं ने कहा कि एक छोटे समूह को गृहमंत्री से मुलाकात करनी चाहिए तब यूनियन की ओर से कहा गया कि आप चाहें तो मिल सकते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि किसी भी नेता में अब अकेले चलने की हिम्मत नहीं हैं, सब जानते हैं कि यदि कुछ नेता बीच का रास्ता निकालना भी चाहेंगे तो लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे.'

किसान आंदोलनः किसान संगठनों के भीतर क्या चल रहा है?

अब केवल किसानों का मुद्दा नहीं रहा

स्वराज इंडिया के संयोजक और किसान संघर्ष समिति से जुड़े योगेंद्र यादव ने जब आंदोलन के तीसरे दिन बुराड़ी मैदान चलने का प्रस्ताव दिया था तो उनका जमकर विरोध हुआ था.

कीर्ति किसान यूनियन से जुड़े राजिंदर सिंह के मुताबिक, 'अब यूनयिन नेता भी समझ रहे हैं कि ये सिर्फ़ किसानों के मुद्दों का आंदोलन नहीं रह गया है बल्कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ जनआंदोलन बन गया है. इस संघर्ष में अब दूसरे संगठन भी शामिल हो रहे हैं.'

राजिंदर कहते हैं, 'ये क़ानून पूरे देश में लागू होने हैं. सिर्फ़ पंजाब में नहीं, ऐसे में हमारा फोकस है कि देश के सभी संगठनों को एक फ्रंट पर लाया जाए. हम ये भी समझते हैं कि कोई एक संगठन सरकार को नहीं हरा सकता. सबको एक साथ आना ही होगा.'

भारती किसान मंच से जुड़े बूटा सिंह भी मानते हैं कि यूनियन नेताओं का ज़ोर इस समय एकजुट रहने और एक आवाज़ में ही संदेश देने पर हैं.

वो कहते हैं, 'भले ही अंदरूनी बैठक में कुछ मध्यमार्गी विचार आएं लेकिन बाहर हमारा संदेश स्पष्ट जाता है कि हम तीनों क़ानूनों को रद्द कराने से कम पर मानने वाले नहीं हैं.'

उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश सिंह टिकैट की किसान यूनियन ने गाज़ीपुर बार्डर पर धरना दिया हुआ है. राकेश सिंह टिकैत का संगठन पहले इस आंदोलन में शामिल नहीं था. लेकिन जब हरियाणा में पंजाब से आ रहे किसानों को रोका गया तो उनके संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया.

टिकैट बताते हैं, 'उनके संगठन के पास सिंघू बार्डर पर बैठक में शामिल होने का न्यौता रहता है लेकिन वो दूर होने की वजह से व्यक्तिगत स्तर पर नहीं जा पाते हैं बल्कि उनके प्रतिनिधि इसमें शामिल होते हैं.'

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने राकेश टिकैत के ज़रिए भी बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन राकेश टिकेत का कहना है कि 'वो पूरी तरह से किसान संगठनों के एजेंडे के साथ हैं.'

किसान आंदोलन
Reuters
किसान आंदोलन

दबाव

कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि यूपी पुलिस ने किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं के घरों पर दबिश दी है. राकेश टिकैत इन आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं, 'उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं हैं. जब तक आंदोलन चलेगा वो गाजीपुर बार्डर का मोर्चा नहीं छोड़ेंगे.'

टिकैत कहते हैं, 'बाकी सभी की तरह हमारी राय भी बिलुकल स्पष्ट है. जब तक आंदोलन चलेगा हम मोर्चा संभाले रहेंगे. अगर पुलिस हमें गिरफ्तार करेगी तो हम गिरफ्तारी देंगे.'

वहीं ओडीशा में सक्रिय नव-निर्माण किसान संगठन से जुड़े अक्षय सिंह कहते हैं, 'जो राज्य दिल्ली से दूर हैं वो अपने गृह राज्य में ही आंदोलन कर रहे हैं. हमारा संगठन सभी ज़िलों में प्रदर्शन कर रहा है. हम फिलहाल भारत बंद की तैयारी कर रहे हैं.'

अक्षय सिंह इस समय अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में हैं लेकिन वो भी ओडीशा में अपने संगठन से जुड़े लोगों के लगातार संपर्क में हैं.

वो कहते हैं, 'ये अब सिर्फ़ किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि पूरे देश का आंदोलन है. हम आंदोलन को लंबा खींचकर सरकार को थका देंगे और बंद रास्ते खुल जाएंगे.'

इसी बीच यूनियन के नेताओं में सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने को लेकर भी चर्चा हुई है. मंच पर भी घंटे के हिसाब से अलग-अलग यूनियन के नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है.

पर्दे के पीछे भले ही कुछ संगठन सरकार के संपर्क में हों. लेकिन पर्दे के सामने सबका एक ही मत है. क़ानून रद्द होने से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Farmers protest: what is going on within the farmers' organizations?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X