क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

farmers protest: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से गाजीपुर बॉर्डर खाली करने को कहा

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से गाजीपुर बॉर्डर खाली करने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी धरने खत्म करने को कहा है। इसके लिए प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से धरनास्थल से हटने को कहा है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर से भी धरने खत्म करने के लिए किसानों को कहा गया है। गाजियाबाद प्रशासन ने आज (गुरुवार) रात तक किसानों को सड़क खाली कर देने के आदेश दिए हैं।

ें

Recommended Video

Delhi Violence: Farmer Leaders के खिलाफ Lookout Notice जारी, Passport होगा जब्त | वनइंडिया हिंदी

उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने सभी डीएम और एसपी को उन स्थलों को खाली कराने को कहा है, जहां किसान अपना धरना दे रहे हैं। बता दें कि किसान 26 नवंबर से दिल्ली-यूपी गाजीपुर सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बुधवार रात को भी पुलिस ने उनको धमकाया था। और धरना स्थल का साथ ही बिजली और पानी भी बंद कर दिया गया था। बुधवार रात को ही लंबे समय से चल रहा बड़ौत (बागपत) का धरना भी पुलिस ने खत्म करा दिया था। देर रात पुलिस ने सोते हुए किसानों पर लाठी चलाकर उन्हें वहां से हटा दिया था।

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस दौरान किसानों के बीच से कुछ लोग तय रूट से अलग जाते हुए दिल्ली पहुंच गए। जिससे दिल्ली आईटीओ और लालकिले पर हंगामा हुआ। इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां भी किसानों के धरने चल रहे हैं, उनको खत्म करा रही है।

बता दें कि केंद्र सरकार बीते साल तीन नए कृषि कानून लेकर आई है, जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडार सीमा खत्म करने जैसे प्रावधान किए गए हैं। इसको लेकर किसान जून के महीने से लगातार आंदोलनरत हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान पहले इन कानूनों को लेकर अपने राज्यों में आंदोलन कर रहे थे। वहीं 26 नवंबर से कई प्रदेशों के किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर (सिंघु बॉर्डर, शाहजहांपुर बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर) पर धरना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-श्रद्धा कपूर के रोहन से शादी करने पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया वो क्या चाहते हैंये भी पढ़ें-श्रद्धा कपूर के रोहन से शादी करने पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया वो क्या चाहते हैं

Comments
English summary
farmers protest Uttar Pradesh govt ask Farmers to End Protest Vacate Roads ghazipur Border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X