किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, बोले- जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर हवा दी है। राहुल गांधी ने दावा किया है आंदोलन के दौरान अबतक 300 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है। राहुल गांधी ने कहा कि शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन बीजेपी को स्वीकार नहीं। मैं अपने किसान-मजदूर भाईयों के बलिदान को बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे डरता हूं।

आपको बता दें कि किसानों की मांग को लेकर राहुल गांधी हमेशा बयान देते रहे हैं। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, आत्याचार का समाना सत्याग्रह से करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने ही होंगे। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर बीते 110 दिनों से ज्यादा समय से डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जबतक बिल वापस नहीं लिए जाते वो आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं।
अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा।
जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!#300DeathsAtProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2021
वहीं दूसरी तरफ सरकार भी इस बात को लेकर डटी हुई है कि वो बिल में संशोधन कर सकती है लेकिन वापस लेने का सवाल नहीं उठता है! सरकार इन तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम बताया है। सरकार का कहना है कि इससे किसानों को लाभ होगा और उनकी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे।
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच क्या चल रहा है? एक्ट्रेस ने खुलकर बतायी सारी बात