क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक शुरू, गेस्‍ट हाउस में हो रही है मीटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नए कृषि कानून के खिलाफ आज किसानों ने 'भारत बंद' किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है। ये बैठक काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में हो रही है। किसानों के आंदोलन के बीच इसे सबसे बड़ी बैठक भी कहा जा रहा है।

amit shah

Recommended Video

Bharat Bandh : Farmer का चक्का जाम खत्म, Amit Shah से शाम 7 बजे मिलेंगे किसान नेता | वनइंडिया हिंदी

बैठक से पहले किसान नेता रुदरु सिंह मानसा ने कहा कि बीच का समाधान नहीं है। हम गृह मंत्री से सिर्फ हां या ना की मांग करेंगे। बता दें कि रुदरु सिंह मानसा भी उन किसान नेताओं में हैं जिनकी मुलाकात अमित शाह से होने वाली है।

आपको बता दें कि ये मुलाकात तब हो रही है जब बुधवार यानी कल किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है।गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी हैं। पिछली बैठक 5 दिसंबर को हुई थी, जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए थे।

पांचवें दौर की बैठक में भी किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने सरकार से 'यस और नो' में जवाब मांगा था। हालांकि, सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार हो गई है, लेकिन किसान कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अमित शाह और किसानों की इस बैठक में कोई हल निकलेगा? वहीं कल होने वाली बैठक से पहले किसानों ने साफ कर दिया है कि वो बिल वापस लेने के आलाव किसी और शर्त पर नहीं मानेंगे। किसानों को डर है कि डर है कि इस कानून से उनकी आय कम हो जाएगी, वहीं वो कॉरपोरेट कंपनियों के मोहताज हो जाएंगे।

 Corona वैक्सीनेशन पर आई बड़ी जानकारी, एक शख्स को लगाने में लगेगा कम से कम आधा घंटा Corona वैक्सीनेशन पर आई बड़ी जानकारी, एक शख्स को लगाने में लगेगा कम से कम आधा घंटा

Comments
English summary
Amit Shah Steps In, Calls Farmers For Talks A Day Before Centre's Meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X