अब अर्शी खान करने वाली हैं 'शादी', टीवी चैनल पर चुनेगी अपना मनचाहा दूल्हा !
मुंबई: बिग बॉस 14 में आखिरी बार नजर आईं अर्शी खान ने रियलिटी शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। अगर खबरों की मानें तो अर्शी खान अब एक और रियलिटी शो में दिखाई दे सकतीं है। जी हां. राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल के स्वयंवर के रियलिटी शो में काम करने के बाद अब अर्शी खान भी नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर कर सकती हैं। सूत्रों की मानें तो स्वयंवर के अगले सीजन के लिए मेकर्स ने उनसे संपर्क किया है।

अर्शी से मिलेगी शो को टीआरपी
ईटाइम्स टीवी की खबर के मुताबिक मेकर्स ने पहले से ही शो पर काम करना स्टार्ट कर दिया है। पिछले सीजन शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद चैनल चाहता है कि नया सीजन भी टीआरपी चार्ट पर हिट होना चाहिए। क्योंकि बिग बॉस-14 में अर्शी के आने से शो की टीआरपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। ऐसे में मकर्स का मानना है कि अगर अर्शी का स्वयंवर होता है तो वो व्यूअर को काफी एंटरटेन करेगा।

'आयेंगे तेरे सजना' होगा शो का नाम
खबर ये भी मिली है कि अर्शी ने शो के लिए की गई अप्रोच को मंजूरी दे दी है। वहीं मेकर्स इसे होस्ट करने के लिए राहुल महाजन की प्लानिंग बना रहे हैं। शो का नाम 'आयेंगे तेरे सजना' (सीजन 1 अर्शी खान के साथ) होगा। अगर सब ऐसे ही चला तो जल्द आपको अर्शी खान एक नए शो में नए अंदाज के साथ नजर आएंगी।

आर्थिक संकट से गुजर रही थीं अर्शी
आपको बता दें कि अर्शी खान ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला घर खरीदा और बिग बॉस 14 के होने से पहले जिस आर्थिक संकट से गुजर रही थीं, उसके बारे में खुलकर बात की। अर्शी ने बताया था कि बिग बॉस 14 के बाद उनकी लाइफ काफी अच्छा चल रही है। मुझे और सराहना मिल रही है। लोग मेरे साथ जुड़ रहे हैं और बहुत सारे अच्छे काम मेरे के लिए आ रहे हैं।
एक महीने के हुए करीना के 'छोटे नवाब', सैफ की बहन ने शेयर की फोटो