क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई की आरके नगर सीट के उपचुनाव रद्द, वोट पाने के लिए बांटे गए थे करोड़ों रुपये

चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट 5 दिसंबर 2016 को जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुई चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव रद्द कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने वोटिंग से पहले पैसों के इस्तेमाल और वोट खरीदने की कोशिशों की शिकायतें सामने आने के बाद रविवार देररात ये फैसला लिया।

12 अप्रैल को होना था मतदान

12 अप्रैल को होना था मतदान

चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट 5 दिसंबर 2016 को जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी और बुधवार 12 अप्रैल को यहां मतदान होना था। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की ओर से किए गए गैरकानूनी कार्यों की शिकायत मिलने पर आयोग ने वोटिंग रद्द कर दी है। READ ALSO: PM मोदी के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने उठा दिए बड़े सवाल

शशिकला के भतीजे को जिताने के लिए उड़ाए गए करोड़ों

शशिकला के भतीजे को जिताने के लिए उड़ाए गए करोड़ों

इनकम टैक्स विभाग ने आरोप लगाया था कि उसे इस बात के पक्के सबूत मिले हैं कि एआईएडीएम शशिकला गुट के उम्मीदवार ने मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने को राजी करने के लिे करीब 89 करोड़ रुपये बांटे हैं। शशिकला गुट से यहां टीटीवी दिनकरन उम्मीदवार हैं, जो शशिकला के भतीजे भी हैं। शुक्रवार को करीब 35 जगहों पर हुई छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग को इसके दस्तावेज भी मिले हैं। READ ALSO: एअर इंडिया के पायलट ने उड़ान भरने से पहले कर दी बड़ी गलती

स्वास्थ्य मंत्री के घर से मिला था ब्लूप्रिंट

स्वास्थ्य मंत्री के घर से मिला था ब्लूप्रिंट

इनकम टैक्स विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर की संपत्तियों पर भी छापेमारी की और उनके आवास से वोटरों को खरीदने की रणनीति का ब्लूप्रिंट हासिल कर लिया। विधानसभा क्षेत्र को 256 सेगमेंट में बांटा गया था और यहां के 2.6 लाख वोटरों में से 85 फीसदी तक अपनी पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया था। हर वोटर को 4000 रुपये देने की बात प्लान में स्पष्ट रूप से लिखी गई है।

CM को भी दिया गया था टारगेट

CM को भी दिया गया था टारगेट

तमिलनाडु सरकार ने अपने सात मंत्रियों को इस काम में लगा रखा था और उन्हें टारगेट सौंपे गए थे। यही नहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी को भी 33000 वोटरों के बीच 13.27 करोड़ रुपये बांटने का टारगेट दिया गया था। चुनाव आयोग ने फिलहाल वोटिंग रद्द कर दी है। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा में हालात सामान्य होने और अब तक बांटे गए पैसों का असर खत्म होने के बाद दोबारा चुनाव की तारीख जारी की जाएगी।

Comments
English summary
Election commission has cancelled chennai's RK Nagar by election after corruption charge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X