क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#BBCGujaratOnWheels 'असली गुजरात' दिखाने वाली चार महिलाएं

#BBCGujaratOnWheels दो खांचों में बंटे गुजरात को मिलाने वाली बाइकर्स कौन हैं, पढ़िए...

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बाइकर्स
BBC
बाइकर्स

जब बीबीसी न्यूज़रूम में चर्चा हुई कि गुजरात चुनाव से पहले महिलाओं के मुद्दों की कवरेज चार महिला बाइकर्स से कराई जाए तो मैं और हमारी प्रोडक्शन टीम आइडिया सुनते ही बेहद उत्साहित हो गईं!

#BBCGujaratOnWheels नाम की इस सिरीज़ में हम चार महिला बाइकर्स के साथ चार अलग-अलग ज़िलों में उनकी बुलेट पर सवार हैं और आज इस सफ़र का चौथा दिन है.

जब मैंने पहली बार इन बाइकर्स से बात की तो मुझे तो एक ही ख़्याल आया कि यही है गुजरात! प्रगतिशील, महत्वाकांक्षी जो अपनी शर्तों पर अपनी कहानी तय कर रहा है.

बाइकर
BBC
बाइकर

लेकिन बीबीसी की इस सिरीज़ का मक़सद है इस गुजरात को उस दूसरे गुजरात से मिलवाना जिसकी सच्चाई मीडिया में सामने नहीं आती. सफ़र के दौरान हम आप तक वो कहानियां रोज़ ले कर आ रहे हैं.

बहरहाल, मिलिए इन रॉकस्टार महिलाओं से जो हमारे साथ हर दिन घंटों बुलेट चलाकर एक गांव से दूसरे गांव जाती हैं और ग्रामीण औरतों की आवाज़ आप तक लाती हैं.

ट्विंकल कापड़ी

बाइकर
BBC
बाइकर

32 साल की ट्विंकल एक बाइकर और सोलो ट्रैवलर होने के अलावा एक उद्यमी भी हैं. 15 साल की उम्र से ये अकेले ही अपना बस्ता उठा कर दुनिया के अलग-अलग कोनों में अकेले सफ़र पर निकल पड़ती हैं.

ये अपनी बुलेट पर 65 हज़ार किलोमीटर का सफ़र कर चुकी हैं. बुलेट, जो इन्हें इतनी प्यारी है कि उसका नाम इन्होंने प्यार से 'बेंज़ीन' रखा है.

#BBCGujaratOnWheels: बाइक पे होके सवार, पूछेंगे गुजरात के अनकहे सवाल

ट्विंकल कहती हैं कि वो खानाबदोश की तरह हैं जिनके लिए मंज़िल से ज़्यादा सफ़र ख़ूबसूरत है. पिछले पांच सालों में इन्होंने पूरे भारत का सफ़र अपनी बुलेट पर किया है.

बाइकर
BBC
बाइकर

हिमालय से लेकर पश्चिमी घाट तक और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक इनकी ज़िंदगी बुलेट के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इस बुलेट के साथ वो अकेले निकल पड़ती हैं और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग संस्कृति और लोगों से कनेक्ट करती हैं.

जहां जाती हैं वहां नए दोस्त बना लेती हैं और और उनके बारे में हज़ारों ख़ूबसूरत कहानियों का पिटारा है इनके पास! महिलाओं से जुड़े मुद्दों में इनकी ख़ास रुचि है और इनका मानना है कि लड़कियों को शिक्षा ना मिलने की वजह से उन्हें उनके अधिकारों का एहसास नहीं होता.

लिंसी माइकल

लिंसी
BBC
लिंसी

लिंसी 41 साल की हैं और यामाहा FZ16 पर भारत की सड़कों पर घूमती हैं. यात्रा इनका जुनून है क्योंकि इन्हें दुनिया के हर रंग रूप को गहराई से जानने की जिज्ञासा है.

लिंसी कम शब्दों में ही अपनी बात कह जाती हैं, लेकिन साथ-साथ लोगों से घुलने-मिलने में इन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं लगता. इन्होंने यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि ये कॉर्पोरेट दुनिया के मायाजाल से निकलना चाहती थीं.

2002 के बाद कितना बदला है गुजरात का मुसलमान?

इनका कहना है कि इनकी नौकरी में इन्हें काफी सफलता मिली, लेकिन इनकी आत्मा को कभी वो तृप्ति नहीं मिल पायी जो वो हमेशा से ढूंढ रही थीं. फिर एक दिन बस अचानक इन्होंने तय किया कि अगर इनके ख़्वाबों को पंख नही मिल सकते तो क्या हुआ, इन्हें पहिए तो मिल ही सकते हैं!

बाइकर
BBC
बाइकर

बस उस दिन के बाद से लिंसी ने वापस मुड़कर नहीं देखा और अपने अरमानों की सफ़ारी करते-करते 30 हज़ार किलोमीटर अपनी बाइक चलाई.

खुद को एक 'आधुनिक बंजारा' बताने वाली लिंसी जब सफ़र पर नहीं होतीं तो प्रोसेस मैनेजमेंट के प्रोजेक्ट में कंसल्टेंट की जॉब करती हैं. इन्होंने अपना स्वाभिमान वापस पाया, बाइकिंग के ज़रिए और इनके चेहरे पर उसकी संतुष्टि साफ दिखाई देती है.

श्लोका दोषी

श्लोका
BBC
श्लोका

श्लोका #BBCGujaratOnWheels सिरीज़ की सबसे युवा महिला हैं. उनके बात करने से पता चलता है कि वो एक आम 22 साल की भारतीय युवती हैं, लेकिन जब वो बुलेट पर अपना कंट्रोल जमाकर उसे तेज़ी से भगाती हैं तो वो छवि तेज़ी से बदल जाती है.

उन्होंने बताया कि उन्हें आम लड़कियों की तरह एक हिफाज़ती वातावरण में नहीं पाला गया. उनके माता-पिता ने उन्हें पूरी आज़ादी दी अपने मन की और दिल की सुनने की. 16 साल की उमर में उन्होंने पहली बार बुलेट चलाई और उन्हें उसका चस्का लग गया.

जब उनके डैड ने ये नोटिस किया तो उन्होंने उनके 18वें जन्मदिन पर उन्हें एक बुलेट खरीद कर दी. उस दिन के बारे में याद करते हुए श्लोका के चेहरे की मुस्कान दोहरी हो जाती है! अब तक अपनी बुलेट पर उन्होंने दीव, गुजरात, सूरत, मुंबई, गोवा, सिल्वासा और वडोदरा में 16 हज़ार किलोमीटर का सफर किया है.

गुजरात सीएम विजय रूपाणी इन 7 सवालों पर क्या बोले?

उनका सपना है कि अपनी बुलेट के साथ लद्दाख जाना, जिसे दुनिया की सबसे ज़्यादा ख़तरनाक राइड्स में से एक माना जाता है. इनकी आंखों में चमक आ जाती है जब लद्दाख के बारे में बात करती हैं - 'शायद मेरी ज़िंदगी उस दिन रुक जाएगी, जब मैं लद्दाख पहुंचूंगी.'

मोनिका अस्वानी

बाइकर
BBC
बाइकर

42 वर्षीय मोनिका कच्छ में एक शिक्षक हैं जो 29 साल से बुलेट पर सवारी कर रही हैं और इनका अनुभव इनकी राइडिंग में साफ़ झलकता है.

पेशे से शिक्षक हैं और सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली हुई है. ये उन महिलाओं की काउंसलिंग करती हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं.

अपने जॉब की ज़िम्मेदारी को वो कभी अपनी राइडिंग के आड़े नहीं आने देतीं. बस जब मन किया तो बुलेट ले कर निकल पड़ती हैं. इनके बिंदास रवैये का हर कोई फ़ैन बन जाता है.

#BBCGujaratOnWheels के सफ़र के दौरान इन्होंने कई दिल जीते और कई औरतों के मन की बात आप तक पहुंचाई.

गुजरात चुनाव और मंदिर में राहुल गांधी!

नज़रिया: गुजरात में आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Election 2017 BBC Gujarat On Wheels Four women showing Real Gujarat
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X